Jaipur Tanker Blast Video: गैस से भरे टैंकर में ब्लास्ट, 7 लोगों की मौत, 20 गाड़ियां और पाइप फैक्ट्री जलकर राख

Jaipur Tanker Blast: जयपुर-अजमेर नेशनल हाईवे पर आज सुबह भीषण हादसा हो गया। जहां डीपीएस स्कूल के सामने गैस से भरे टैंकर में ब्लास्ट हो गया। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है और करीब 35 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ब्लास्ट में 20 से ज्यादा गाड़ियां जल गई हैं। साथ ही एक पाइप फैक्ट्री भी जल गई है।

Tanker Blast

गैस टैंकर में ब्लास्ट

Jaipur Gas Tanker Blast: जयपुर में आज सुबह दिल्ली पब्लिक स्कूल (DPS) के सामने गैस से भरे टैंकर में ब्लास्ट हो गया। जिसमें पेट्रोल पंप का हिस्सा भी चपेट में आ गया। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है और करीब 35 लोग घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। घायलों में से 10 लोगों को गंभीर हालत में जयपुर के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। ब्लास्ट की सूचना मिलते ही 30 से ज्यादा एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची। इस हादसे में हाईवे के किनारे मौजूद एक पाइप फैक्ट्री जलकर राख हो गई है। साथ ही 20 से ज्यादा गाड़ियां भी जल गई। धमाके और आग के कारण जयपुर-अजमेर नेशनल हाईवे को बंद किया गया है।

10 किमी दूर तक सुनाई दी ब्लास्ट की आवाज

अजमेर रोड पर भांकरोटा स्थित पुष्पराज पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे एलपीजी गैस से भरे एक टैंकर में आग लग गई।जिसके बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। विस्फोट की आवाज 10 किलोमीटर दूर तक सुनी गई। सूत्रों की मानें तो आग इतनी भीषण थी कि 300 मीटर के दायरे में कई वाहन इसकी चपेट में आ गए और पूरी तरह जलकर राख हो गए। इस दौरान कई ईंधन टैंक के फटने से बार-बार विस्फोट हुए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग की लपटें दूर से दिखाई दे रही थीं।

एलपीजी पाइपलाइन की गई बंद

वरिष्ठ पुलिस और अग्निशमन विभाग के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। आग पर काबू पाने के लिए कई दमकल गाड़ियों को तैनात किया गया। अधिकारियों ने आग को फैलने से रोकने के लिए राजमार्ग के नीचे चल रही एलपीजी पाइपलाइन को भी बंद कर दिया। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और राजमार्ग पर यातायात रोक दिया गया है। राजमार्ग बंद कर दिया गया है। 30 से अधिक एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया।

सीएम ने घायलों से की मुलाकात

प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की। सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "जयपुर-अजमेर राष्ट्रीय राजमार्ग पर गैस टैंकर में आग लगने की घटना में नागरिकों के हताहत होने का दुःखद समाचार सुनकर मन अत्यंत व्यथित है। घटना की सूचना मिलते ही एसएमएस अस्पताल जाकर चिकित्सकों को तत्काल आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने एवं घायलों की समुचित देखभाल हेतु निर्देशित किया।" उन्होंने आगे लिखा, "प्रशासन द्वारा बचाव कार्य निरंतर जारी है। स्थानीय प्रशासन और आपातकालीन सेवाएं पूरी तत्परता से कार्यरत हैं। प्रभु से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने परम धाम में स्थान, शोक संतप्त परिवारजनों को यह अपार दुःख सहन करने की शक्ति व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।

(इनपुट - IANS)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। जयपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited