Jaipur Bomb Hoax: अयोध्या के बाद जयपुर में बम की धमकी, इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग
जयपुर में बम की धमकी के बाद इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। जयपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षित रूप से विमान उतर लिया गया है। बताया जा रहा है कि इंडिगो की फ्लाइट 6E-98 दमाम से लखनऊ जा रही थी।
जयपुर: बम की धमकी के बाद इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। जयपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षित रूप से विमान उतर लिया गया है। बताया जा रहा है कि इंडिगो की फ्लाइट 6E-98 दमाम से लखनऊ जा रही थी। इसी दौरान बम की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। आनन-फानन में फ्लाइट को आपातकाली स्थिति में उतारना पड़ा। फिलहाल, विमान को एयरपोर्ट के आइसोलेशन-वे पर रोका गया है।
नो मूवमेंट जोन में फ्लाइट
विमान के चारों तरफ सुरक्षा कर्मियों ने घेराबंदी कर दी है। विमान से करीब 100 मीटर के दायरे को नो मूवमेंट जोन बनाया गया है। विमान की पूरी जांच के बाद ही फ्लाइट वापस लखनऊ के लिए रवाना की जाएगी। हालांकि, बम की धमकी कौन दे रहा है इसकी खबर अभी तक नहीं लगी है। सऊदी अरब से लखनऊ आ रहे इंडिगो कंपनी के एक विमान में बम होने की धमकी मिलने के बाद हवाई जहाज को मंगलवार को यहां आपात स्थिति में उतारा गया। हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने बताया कि यह विमान सऊदी अरब के दमाम हवाई अड्डे से लखनऊ के लिए रवाना हुआ था। अधिकारी ने बताया विमान को ‘आपात स्थिति में उतरने के लिए जयपुर भेजा गया। विमान को फिलहाल एक अलग स्थान पर खड़ा किया गया है और उसकी सुरक्षा जांच की जा रही है।
इंडिगो ने एक बयान में कहा कि हम दमाम से लखनऊ आने वाली उड़ान संख्या 6ई98 से जुड़ी स्थिति से अवगत हैं। हमारे यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और हम संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं तथा दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी आवश्यक सावधानियां बरत रहे हैं।
यह भी पढ़ें - Bomb Hoax: हवा में मिली बम की धमकी, अयोध्या एयरपोर्ट पर प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग
अयोध्या में फ्लाइट की हुई इमरजेंसी लैंडिंग
इसी प्रकार दोपहर करीब 3:30 के आसपास अयोध्या हवाई अड्डे पर एअर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में बम होने की सूचना पर उसकी इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी। ‘एअर इंडिया एक्सप्रेस’ के प्रवक्ता ने एक बयान में बताया कि कुछ अन्य संचालकों के साथ एअर इंडिया एक्सप्रेस को एक असत्यापित सोशल मीडिया खाते से धमकी मिली। जवाब में सरकार द्वारा नियुक्त बम के खतरे का आकलन वाली समिति के निर्देशानुसार सुरक्षा प्रोटोकॉल तुरंत सक्रिय कर दिए गए। उड़ान सुरक्षित रूप से उतर गई और सभी अनिवार्य सुरक्षा प्रक्रियाओं का पालन करने के बाद ही विमान को उड़ाने के लिए मंजूरी दी जाएगी। बोइंग 737-मैक्स 8 विमान में 132 यात्री सवार थे। विमानन कंपनी के एक अधिकारी के अनुसार, यह विमान जयपुर से आ रहा था और अयोध्या में कुछ देर रुकने के बाद बेंगलुरु जाने वाला था।
चार फ्लाइट्स को बम की धमकी
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एक ‘एक्स’ अकाउंट से चार विमान में बम होने की धमकी वाले पोस्ट जारी किए गए, जिनमें अयोध्या के रास्ते जयपुर से बेंगलुरु जाने वाला एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान (उड़ान संख्या आईएक्स765), दरभंगा से मुंबई जाने वाला स्पाइसजेट का विमान (उड़ान संख्या एसजी116), सिलिगुड़ी से बेंगलुरु जाने वाला अकासा एयर का विमान (उड़ान संख्या क्यूपी1373) और दिल्ली से शिकागो (अमेरिका) जाने वाला एअर इंडिया का विमान (उड़ान संख्या एआई127) शामिल हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। जयपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें
UP BY Election (upchunav) Results 2024: यूपी की 9 में से 7 सीटों पर खिला कमल, साइकिल दो सीटों पर सिमटी
Katehari Upchunav Result 2024 Live: कटेहरी में 25 राउंड की गिनती पूरी, BJP उम्मीदवार धर्मराज निषाद को 24776 वोटों की मिली बढ़त
Kundarki Upchunav Result 2024 Live: कुंदरकी में खिल रहा 'कमल', रिजवान की साइकिल हो रही पंचर
Budhni, Vijaypur (MP) Upchunav Result 2024 Live: विजयपुर से जीती कांग्रेस, तो बुधनी में भाजपा की बढ़त बरकरार
Karhal Upchunav Result 2024: करहल में कुम्हलाया 'कमल', सपा के तेजप्रताप जीते
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited