Jaipur Bomb Hoax: अयोध्या के बाद जयपुर में बम की धमकी, इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग

जयपुर में बम की धमकी के बाद इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। जयपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षित रूप से विमान उतर लिया गया है। बताया जा रहा है कि इंडिगो की फ्लाइट 6E-98 दमाम से लखनऊ जा रही थी।

जयपुर: बम की धमकी के बाद इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। जयपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षित रूप से विमान उतर लिया गया है। बताया जा रहा है कि इंडिगो की फ्लाइट 6E-98 दमाम से लखनऊ जा रही थी। इसी दौरान बम की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। आनन-फानन में फ्लाइट को आपातकाली स्थिति में उतारना पड़ा। फिलहाल, विमान को एयरपोर्ट के आइसोलेशन-वे पर रोका गया है।

नो मूवमेंट जोन में फ्लाइट

विमान के चारों तरफ सुरक्षा कर्मियों ने घेराबंदी कर दी है। विमान से करीब 100 मीटर के दायरे को नो मूवमेंट जोन बनाया गया है। विमान की पूरी जांच के बाद ही फ्लाइट वापस लखनऊ के लिए रवाना की जाएगी। हालांकि, बम की धमकी कौन दे रहा है इसकी खबर अभी तक नहीं लगी है। सऊदी अरब से लखनऊ आ रहे इंडिगो कंपनी के एक विमान में बम होने की धमकी मिलने के बाद हवाई जहाज को मंगलवार को यहां आपात स्थिति में उतारा गया। हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने बताया कि यह विमान सऊदी अरब के दमाम हवाई अड्डे से लखनऊ के लिए रवाना हुआ था। अधिकारी ने बताया विमान को ‘आपात स्थिति में उतरने के लिए जयपुर भेजा गया। विमान को फिलहाल एक अलग स्थान पर खड़ा किया गया है और उसकी सुरक्षा जांच की जा रही है।
इंडिगो ने एक बयान में कहा कि हम दमाम से लखनऊ आने वाली उड़ान संख्या 6ई98 से जुड़ी स्थिति से अवगत हैं। हमारे यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और हम संबंधित अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं तथा दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी आवश्यक सावधानियां बरत रहे हैं।
End Of Feed