Jaipur Rain: बारिश से सड़कें बनीं दरिया, घर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन लोगों की मौत, कई जगह मकान भी ढहे

Jaipur News: जयपुर में देर रात हुई बारिश के चलते सड़कें जलमग्न हो गई। पॉश इलाकों में भी पानी भर गया। बारिश के चलते एक घर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन लोगों की डूबकर मौत हो गई। मृतकों में 25 साल का युवक, 19 साल की युवती और एक 4-5 साल की छोटी बच्ची शामिल हैं।

जयपुर में बारिश से हाहाकार

Jaipur News: जयपुर में बुधवार को हुई तेज बारिश के चलते कई घरों में पानी घुस गया। यहां ध्वजनगर में एक घर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन लोगों की डूबकर मौत हो गई। मरने वालों में एक महिला, एक बच्ची और एक युवक है। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान बेसमेंट से इनका शव निकराला गया। इस घटना पर सीएम भजनलाल शर्मा ने शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार मृतकों के परिजनों के साथ है और उन्हें हर सम्भव संबल प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगतों को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें। सीएम ने पीड़ित प्रति परिवार को 5-5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि देने को भी कहा है।

सुबह 6 बजे शुरू हुआ रेस्क्यू ऑपरेशन

जयपुर में बुधवार रात हुई भारी बारिश ने शहर में हाहाकार मचा रखा है। सड़कें दरिया की तरह पानी-पानी हो गई। लोगों के घरों में पानी भर गया है, जिससे जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। बारिश के चलते कई मकानों के ढहने की भी खबर सामने आई है। बुधवार को तेज बारिश के दौरान वीकेआई रोड नंबर 17 क्षेत्र में एक मकान के बेसमेंट में पीछे से पानी घुस गया और तीन लोगों अंदर फंस गए। जिन्हें निकालने के लिए सिविल डिफेन्स ने सुबह करीब 6 बजे से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। बचाव कार्य अब पूरा हो चुका है और बेसमेंट से तीन शव निकाले गए हैं। मरने वालों में एक 19 साल की युवती, एक 4-5 साल की छोटी बच्ची और एक 25 वर्षीय युवक शामिल हैं। इस पूरे क्षेत्र की बसावट लो-लाइन इकोलॉजिकल ज़ोन में हैं और इस घर के आसपास भी बेसमेंट वाले मकान बने हुए हैं। बीते दिन जयपुर में तेज बारिश के बाद जगह-जगह पानी भर गया है, जिसका वीडियो आप नीचे दिए देख सकते हैं।

पॉश इलाकों में भी भरा पानी

जयपुर में लगातार जारी बारिश के चलते शहर के निचले इलाकों में पानी भर गया है और लोगों का घरों से निकलना भी मुश्किल हो गया है। भारी बारिश के कारण त्रिवेणी नगर में एक मकान गिर गया। वहीं जयसिंहपुरा खोर में दो मंजिला मकान ढह गया। बारिश से शहर के पॉश इलाकों में भी 1-2 फीट तक पानी भर गया है। जयपुर में भारी बारिश की वजह से आज अधिकांश स्कूलों में छुट्टी दी गई है।
End Of Feed