होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Video: पिंक सिटी जयपुर में हो गया कांड, लो फ्लोर बस में घुस आया सांड; ड्राइवर-कंडक्टर और सवारी सबने कूदकर बचाई जान

राजस्थान की राजधानी जयपुर में सोमवार रात एक प्राइम टाइम हंगामा देखने को मिला। रात करीब साढ़े आठ बजे यहां सड़क पर दो सांड लड़ रहे थे। इसी दौरान एक सांड लो फ्लोर बस के अंदर घुस गया और जमकर उत्पात मचाया। बस ड्राइवर, कंडक्टर और सवारियों ने बस से कूदकर अपनी जान बचाई।

Jaipur-Bus and bull fightJaipur-Bus and bull fightJaipur-Bus and bull fight

लड़ते हुए बस में घुसा सांड

पिंक सिटी जयपुर में सोमवार देर शाम एक बड़ा कांड हो गया। अपने बड़े-बड़े किले और ऐतिहासिक धरोहरों के लिए पहचान रखने वाले जयपुर में सोमवार रात दो सांडों के बीच लड़ाई हो गई। इस बीच झगड़ते हुए सांड एक लो-फ्लोर बस में घुस गए। सांडों के बस में घुसते ही, बस स्टैंड पर खड़ी लो-फ्लोर बस से सवारी चीखते हुए जान बचाकर बाहर निकले। ड्राइवर और कंडक्टर भी बस छोड़कर किसी तरह अपनी जान बचाकर भागे। गनीमत रही कि सांडों की इस लड़ाई में सिर्फ बस को नुकसान पहुंचा, किसी व्यक्ति को किसी तरह की चोट नहीं आई।

घटना कल यानी सोमवार 10 फरवरी रात करीब 8.30 बजे की है। शहर के हरमाड़ा थाना क्षेत्र में सीकर-जयपुर हाईवे पर टोड़ी मोड़ पर यह घटना हुई। पुलिस के अनुसार जिस बस में सांड लड़ते हुए घुसे, वह बस अजमेरी गेट से हरमाड़ा जा रही थी। पुलिस ने बताया कि टोड़ी मोड़ के पास दो सांड लड़ रहे थे। इसी दौरान एक सांड बस में घुस गया। नजारा देख बस में बैठी सवारियों के बीच चीख-पुकार मच गई। बस में सवारी कम थीं और वह सभी, जल्दी-जल्दी बस की खिड़कियों से बाहर कूद गए।

End Of Feed