राजस्थान के कोटपूतली में 150 फीट गहरी बोरवेल में गिरी बच्ची, बचाव अभियान जारी
राजस्थान के कोटपूतली जिले के सरुंड थाना क्षेत्र में सोमवार की सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। कितरपुरा इलाके में भूपेंद्र चौधरी के खेत में खेल रही उनकी साढ़े तीन साल की मासूम बेटी चेतना अचानक बोरवेल में गिर गई। बच्ची को बचाने के लिए बचाव अभियान जारी है-
सांकेतिक फोटो
Rajasthan News: राजस्थान के कोटपूतली जिले के सरुंड थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक बच्ची बोरवेल में गिर गई। बच्ची को सुरक्षित निकालने के प्रयास जारी हैं। थानाधिकारी मोहम्मद इमरान ने बताया कि कितरपुरा इलाके में भूपेंद्र चौधरी नामक व्यक्ति के खेत में उसकी साढ़े तीन साल की बच्ची चेतना फिसलकर बोरवेल में गिर गई।
बोरवेल की गहराई करीब 150 फुट
इमरान के मुताबिक, बोरवेल की गहराई करीब 150 फुट है और बच्ची को सुरक्षित निकालने के प्रयास जारी हैं। उन्होंने बताया कि बोरवेल खुला पड़ा था और उसके अंदर से बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दे रही है। इमरान के अनुसार, राज्य आपदा प्रबंधन बल और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीमें मौके पर पहुंच रही हैं।
ये भी जानें- आधुनिक कृषि में सफलता के लिए MBCFPCL ने खेतीव्यापार से किया एग्रीमेंट, किसानों को होगा फायदा
सीएम ने बच्ची के सफल बचाव के लिए बातचीत की
राजस्थान के कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने बच्ची के बोरवेल में गिरने की घटना पर दुख जताते हुए संबंधित अधिकारियों से राहत एवं बचाव कार्यों के बारे में जानकारी ली। राठौड़ ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘कोटपूतली में तीन साल की चेतना बिटिया के बोरवेल में गिरने की घटना अत्यंत दुखद एवं पीड़ादायक है। संबंधित अधिकारियों से बिटिया के सफल बचाव के लिए बातचीत की। ईश्वर से उसकी सकुशल वापसी की प्रार्थना की।’’
इनपुटः भाषा
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। जयपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिट...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited