एक साल बाद मिला जयपुर से किडनैप हुआ बच्चा, अपहरणकर्ता से अलग होते बिलख उठा मासूम; देखें वीडियो
Jaipur News: जयपुर से 14 महीने पहले किडनैप हुआ बच्चा मथुरा से मिला। बच्चे को माता-पिता को सौंपने के दौरान जब किडनैपर की गोद से लिया जाने लगा तो वह जोर-जोर से रोने लगा और उसके पास जाने की कोशिश करने लगा। इस दौरान किडनैपर भी भावुक नजर आया। इसकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
एक साल बाद मिला जयपुर से किडनैप हुआ बच्चा
Jaipur News: राजस्थान के जयपुर से 14 महीने पहले 11 महीने के एक मासूम बच्चे को किडनैप किया गया था। लंबे समय से बच्चे की तलाश कर रही पुलिस को आखिरकार सफलता मिल ही गई। पुलिस ने बच्चे को किडनैप करने वाला यूपी पुलिस के हेड कांस्टेबल को मथुरा से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बरामद बच्चे को उसके माता-पिता को सौंप दिया है। उस दौरान बच्चे को किडनैपर से अलग होते हुए रोते-बिलखते देखा गया। इसकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
पुलिस द्वारा बच्चे को जब आरोपी से लिया जा रहा था, तब वह उसे छोड़ने को वह राजी नहीं था। बच्चा किडनैपर से अलग होते ही बिलख-बिलख कर रोने लगा। पुलिस ने जबरदस्ती बच्चे को किडनैपर से अलग किया और माता-पिता के हवाले किया। इस दौरान किडनैपर भी भावुक नजर आया, उसकी आंखें भी बच्चे से अलग होते हुए नम हो गई। बता दें कि 14 महीने के दौरान किडनैपर ने बच्चे को किसी प्रकार की हानि नहीं पहुंचाई। बल्कि इस वीडियो को देखकर ऐसा लगता है कि इस समय के दौरान उसने बच्चे का अच्छे से ख्याल रखा है, जिस कारण वह उसे छोड़ना नहीं चाहता।
साल भर बाद मिला
जयपुर से 14 महीने पहले किडनैप हुआ बच्चा अपहरणकर्ता के साथ मथुरा में मिला। आरोपी यूपी पुलिस का हेड कांस्टेबल था और पुलिस की सर्विलांस टीम में भी तैनात रह चुका था। यही कारण था कि वह पुलिस के तौर-तरीकों से अच्छी तरह वाकिफ था और साल भर तक खुद को बचता रहा था। आरोपी से पूछताछ में पता लगा कि वह महिला के बच्चे को अपने बच्चा मानता था और दोनों को (मां और बेटे) अपने साथ रखना चाहता था। आरोपी ने खुद को पुलिस से बचाने के लिए अपना हुलिया बदल लिया था। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने दाढ़ी-बाल बढ़ाकर साधु का हुलिया बनाया और मथुरा-वृंदावन में रहना शुरू किया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
दिल्ली बनता जा रहा कचरे का डिब्बा! NGT ने MCD को नोटिस जारी किया
अगर खरीदने हैं ये विदेशी नस्ल के कुत्ते...तो सोनपुर मेले में वैरायटी; चुकानी होगी इतनी कीमत
दिल्ली के AQI में सुधार, अभी भी बेहद खराब हवा, इन राज्यों में भी बढ़ा पॉल्यूशन
झांसी-खजुराहो हाईवे पर बड़ा हादसा, ट्रक ने कार को मारी टक्कर, 3 लोगों की मौत
सौर ऊर्जा का हब बनेगा बुंदेलखंड, यहां पर 800 मेगावॉट बिजली का होगा उत्पादन; 620 करोड़ से रोशन होंगे आपके घर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited