राजस्थान के दौसा में 18 घंटे से 160 फीट गहरे बोरवेल में फंसा है मासूम, 10 JCB से चल रही खुदाई; रेसक्यू में जुटी है NDRF

राजस्थान के कालीखाड में आर्यन नाम का एक बच्चा सोमवार को बोरवेल में गिर गया। आर्यन पिछले कई घंटों से 160 फीट गहरे बोरवेल में फंसा है। टीमें आर्यन को बचाने के लिए रेसक्यू ऑपरेशन चला रही है।

दौसा में बोरवेल में गिरा मासूम

राजस्थान के दौसा में एक बच्चा खेल-खेल में बोरवेल में गिर गया। पिछले 18 घंटे से बच्चे को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, हालांकि अभी तक सफलता हाथ नहीं लगी है। रेस्क्यू ऑपरेशन नें एनडीआरएफ, एसडीआरएफ समेत स्थानीय प्रशासन की टीमें लगी हैं।

बोरवेल में फंसा है आर्यन

राजस्थान के दौसा जिले के कालीखाड गांव में बोरवेल में गिरे बच्चे को सकुशल निकालने के लिए मंगलवार को भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। रेस्क्यू टीम ने कहा कि हम बच्चे को निकालने के लिए भरसक प्रयास कर रहे हैं। दरअसल, सोमवार (10 दिसंबर) को दोपहर बाद करीब 3:30 बजे आर्यन नाम का लड़का खेलते समय बोरवेल में गिर गया था। तभी से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। बोरवेल के बगल में एक गड्ढा खोदा जा रहा है। मौके पर जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार, लालसोट एएसपी दिनेश अग्रवाल, विधायक दीनदयाल बैरवा, एसडीएम यशवंत मीणा, नांगल राजावतान डीएसपी चारुल गुप्ता, थाना प्रभारी मालीराम सहित कई अधिकारी पहुंचे।

End Of Feed