कोटा में महाशिवरात्रि जुलूस के दौरान बड़ा हादसा, करंट से 14 बच्चे झुलसे; दो की हालत गंभीर

राजस्थान के कोटा में महाशिवरात्रि जुलूस के दौरान कई बच्चे करंट की चपेट में आ गए। करंट लगने से बच्चे झुलस गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कोटा में करंट से झुलसे बच्चे।

Kota News: राजस्थान के कोटा में शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हो गया। कोटा में महाशिवरात्रि के अवसर पर जुलूस निकाला गया था। जुलूस के दौरान कई बच्चे बिजली के करंट की चपेट में आ गए। करंट की चपेट में आने से 14 बच्चे बुरी तरह से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घायल बच्चे अस्पताल में भर्ती

जानकारी के अनुसार, करंट की चपेट में 14 बच्चे आए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से दो बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। एक बच्चे पूरी तरह से झुलस गया है। बच्चों को करंट लगने के बाद जुलूस में चीख-पुकार मच गई।

अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए गए

राजस्थान के मंत्री हीरालाल नागर ने कहा, 'इस हादसे में कई छोटे बच्चे इसमें शामिल हैं। दो बच्चे ज्यादा घायल है। एक 50 प्रतिशत और दूसरा 100 प्रतिशत झुलस गए हैं। हम सुनिश्चित करेंगे कि हर किसी को सुविधा मिलें। इलाज में कोई कमी नहीं आएगी। सभी बच्चों के जल्द ठीक होने की कामना करते हैं। ये हादसा काफी दुखदायी है। विभाग को जांच करन के लिए निर्देश दिए गए हैं। सभी स्तर पर कार्रवाई की जाएगी।'

End Of Feed