Churu Temperature: राजस्थान बना बर्फिस्तान! पड़ रही कड़ाके की ठंड, चूरू में माइनस 2.5 डिग्री पहुंचा तापमान
Churu Temperature: राजस्थान में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग के अनुसार, चित्तौड़गढ़ में माइनस 1.4 डिग्री, सीकर में 0.5 डिग्री, भीलवाड़ा में 0.6 डिग्री, बीकानेर में 1.2 डिग्री, पिलानी में 1.6 डिग्री, बारां में 1.7 डिग्री और संगरिया में 1.8 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया है।
राजस्थान में कई जगहों पर माइनस में पहुंचा तापमान
यहां सबसे कम तापमान
मौसम विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, राजस्थान के कुछ हिस्सों में शीतलहर की स्थिति बनी हुई है। रविवार को फतेहपुर और चूरू में तापमान क्रमश: शून्य से 4.7 डिग्री सेल्सियस और शून्य से 2.7 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया। जिसके कारण यह इस सीजन का सबसे ठंडा दिन हो गया है।
राजस्थान में ठंड का कहर
बाकी शहरों का हाल
मौसम विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि पश्चिमी राजस्थान में कई स्थानों पर पाला पड़ने के साथ भीषण शीत लहर चल रही है। जिससे अजमेर, कोटा और उदयपुर संभागों में न्यूनतम तापमान में खासी गिरावट दर्ज की गयी हैा। मौसम विभाग के अनुसार, चित्तौड़गढ़ में माइनस 1.4 डिग्री, सीकर में 0.5 डिग्री, भीलवाड़ा में 0.6 डिग्री, बीकानेर में 1.2 डिग्री, पिलानी में 1.6 डिग्री, बारां में 1.7 डिग्री और संगरिया में 1.8 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया है।
राजस्थान में शीतलहर
जयपुर का हाल
रविवार रात राज्य के सभी प्रमुख शहरों में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया। राज्य की राजधानी जयपुर में अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 19.5 और 5.6 डिग्री दर्ज किया गया। बता दें कि इस समय पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। दिल्ली-एनसीआर, यूपी, हरियाणा, पंजाब, बिहार समेत कई राज्यों में शीतलहर का प्रकोप भी जारी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited