Kota News: कोचिंग सिटी कोटा बना 'सुसाइड हब', 2023 में सबसे ज्यादा छात्रों ने की खुदकुशी

Kota News: कोटा को आईआईटी और मेडिकल की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए जाना जाता है। लेकिन कोचिंग सिटी कोटा में इस साल अभी तक सबसे अधिक 26 स्टूडेंटों ने आत्मघाती कदम उठाकर आत्महत्या कर ली।

कोटा में साल 2023 में सबसे ज्यादा छात्रों ने की खुदकुशी

Kota News: राजस्थान का कोटा शहर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए कोचिंग का गढ़ माना जाता है लेकिन वर्ष 2023 में पूरे देश में उस वक्त चिंता की लहर दौड़ गई जब सालभर में एक के बाद एक कुल 26 विद्यार्थियों ने विभिन्न कारणों से आत्महत्या कर ली। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर निवासी रमेश कुमार (परिवर्तित नाम) के लिए वर्ष बेहद खराब रहा। उनका बड़ा बेटा पिछले दो वर्षों से कोटा में मेडिकल की प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहा था और एक दिन उसने छात्रावास के अपने कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। कुमार के बेटे सहित इस वर्ष कोटा में कोचिंग करने वाले कुल 26 विद्यार्थियों ने आत्महत्या की। यह विद्यार्थियों की आत्महत्या के सबसे अधिक आंकडें हैं।
संबंधित खबरें

वर्ष 2022 में 15 छात्रों ने की थी आत्महत्या

संबंधित खबरें
पिछले वर्ष यह संख्या 15 थी। बेटे की मौत के गम में डूबे कुमार ने कोटा में इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए इस वर्ष की शुरुआत में वहां गए अपने छोटे बेटे के वापस बुलाने का निर्णय किया है। उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘वे अलग-अलग छात्रावासों में रहते थे और अलग-अलग कोचिंग संस्थान में पढ़ते थे। हमारी योजना यह थी कि 2024 में मेरी पत्नी कोटा चली जाएंगी और किराए का एक मकान लेंगी, फिर तीनों साथ में रहेंगे। मैंने कभी नहीं सोचा था कि तब तक मेरा बेटा नहीं रहेगा...।’’
संबंधित खबरें
End Of Feed