Fog Cold Wave in Jaipur: राजस्थान में बर्फीली हवाओं का कहर, शीतलहर-कोहरे से अभी नहीं मिलेगी निजात

Fog and Coldwave in Jaipur:राजस्थान के कई शहर सर्दी का सितम झेल रहे हैं। पिछले 24 घंटे से शीतलहर और कोहरे से जनजीवन बुरी तहर प्रभावित है।

Fog and Coldwave in Jaipur

राजस्थान में बर्फीली हवाओं का कहर

तस्वीर साभार : भाषा

जयपुर: सर्द पूर्वी हवाओं के असर से राजस्थान के अनेक इलाके कड़ाके की सर्दी की चपेट में हैं। बीते चौबीस घंटे में गंगानगर, जैसलमेर और पिलानी सबसे ठंड रहे। मौसम विभाग के अनुसार गंगानगर में बुधवार को अधिकतम तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो औसत से 11.7 डिग्री सेल्सियस कम है। ऐसी स्थित में आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है। सुबह-शाम भीषण कोहरे में आवागमन करना मुश्किल साबित हो रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिन मौसम इसी तरह रहेगा। हालांकि, बीच-बीच में धूप निकलने से दिन का तापमान थोड़ा कम होगा, लेकिन शीतलहर से अभी निजात मिलने की कम उम्मीद है।

न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री

मौसम विभाग के अनुसार बीते चौबीस घंटे में पिलानी में न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री, अलवर में 5.5 डिग्री, जयपुर में 5.8 डिग्री, गंगानगर में 5.7 डिग्री, सिरोही, चुरू व जैसलमेर में 6.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राज्य के गंगानगर व हनुमानगढ़ इलाके में अधिकतम तापमान भी 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे आने के कारण कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान राज्य में अनेक जगहों पर घने से अति घना कोहरा छाया रहा। बीकानेर में शीत दिवस वहीं गंगानगर, जैसलमेर व पिलानी में अति शीत दिवस दर्ज किया गया।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। जयपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited