Jaipur Raj Bhavan News: जयपुर के राजभवन की करनी है सैर तो करें ये काम, आमजन के लिए खोला गया राजभवन
Jaipur Raj Bhavan Entry News: जयपुर के राजभवन में बने संविधान पार्क को आज यानी शुक्रवार से आम नागरिकों के लिए खोल दिया है। यह संविधान पार्क सप्ताह में शुक्रवार और शनिवार को आमजनों के लिए खुला रहेगा। इसमें एंट्री करने के लिए राजभवन की वेबसाइट से ऑनलाइन बुकिंग की जा सकती है। इस पहल से नई पीढ़ी को संविधान के बारे में अधिक जानकारी मिल सकेगी।
जयपुर के राजभवन में आम नागरिकों को सप्ताह के शुक्रवार और शनिवार को मिलेगी एंट्री
- देश का पहला संविधान पार्क बनाया गया है राजभवन
- आज शुक्रवार से राजभवन के संविधान पार्क में मिल रही आमजन को एंट्री
- राजभवन के संविधान पार्क को देखने के लिए कर सकेंगे ऑनलाइन बुकिंग
बता दें कि, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग की ओर से बुकिंग प्रणाली तैयार की गई है। इस बुकिंग प्रणाली में विजिटर्स को अपना नाम, आधार नंबर, फोटो, मोबाइल नम्बर आदि की जानकारी अपलोड करनी होगी। इसके बाद संविधान उद्यान भ्रमण स्लॉट के लिए रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। एकल दर्शकों के अलावा स्कूलों, कॉलेज, विश्वविद्यालय सहित किसी तरह के संस्थानिक समूह भी संविधान उद्यान को देखने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकेंगे। ऑनलाइन पंजीकरण करने के लिए www.rajbhawan.rajasthan.gov.in/content/rajbhawan/en/constitution-park-raj-bhawan.html पर जाना होगा।
सप्ताह में इस दिन करें संविधान पार्क की सैरमिली जानकारी के अनुसार, राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने बीते सोमवार को राजभवन में संविधान पार्क आने वाले विजिटर्स के लिए ऑनलाइन विजिटर बुकिंग प्रणाली का लोकार्पण कर इसकी शुरुआत की। राजभवन में निर्मित संविधान उद्यान को देखने के लिए राजभवन की वेबसाइट पर दिए गए लिंक से एडवांस बुकिंग करवा सकते हैं। जयपुर के संविधान पार्क को देखने के लिए सप्ताह में शुक्रवार और शनिवार का दिन निर्धारित किया गया है।
क्या खास है संविधान पार्क मेंराजभवन की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, संविधान पार्क में संविधान निर्माण और इसके लागू होने की ऐतिहासिक यात्रा को विभिन्न कला-रूपों में संजो दिया गया है। आमजन के लिए पार्क खुलने से संविधान से अधिकाधिक लोग प्रत्यक्ष रूप से जुड़ सकेंगे। राजभवन की ओर से कहा गया है कि, कोई भी निर्धारित प्रक्रिया पूर्ण करते हुए ऑनलाइन विजिटर बुकिंग प्रणाली के माध्यम से पंजीकरण करा सकेगा। बता दें कि, राजभवन के संविधान पार्क को देखने से विद्यार्थियों और आमजन को संविधान में निहित आदर्शों, मूल्यों और इसकी मूल भावना को जानने-समझने का एक अच्छा अवसर मिला है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
आज का मौसम, 21 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली-एनसीआर में गर्मी का एहसास, कश्मीर में आज बर्फबारी के आसार, जानें अन्य राज्यों का मौसम
Punjab: बठिंडा में चकबंदी को लेकर पुलिस से भिड़े किसान, पुलिस उपाधीक्षक घायल
Mahakumbh 2025: 'मौनी अमावस्या स्नान' के पहले 'नव्य प्रकाश व्यवस्था' से जगमग हुई कुंभ नगरी प्रयागराज
महाकुंभ में कला का अनोखा प्रदर्शन, आंख पर पट्टी बांधकर पेंटिंग बना रही दरभंगा की मोनिका
महाराष्ट्र में अवैध बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई, कल्याण से तीन महिलाएं गिरफ्तार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited