Rajasthan Assembly Elections 2023: प्रियंका वाड्रा का महिलाओं को बड़ा तोहफा, 10 हजार देने की गारंटी!
Rajasthan Assembly Elections 2023- राजस्थान में कांग्रेस सरकार बनने पर पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा महिलाओं के बड़े तबके को बड़ी सौगात देने की घोषणा कर सकती हैं। सूत्रों के मुताबिक, राज्य की प्रत्येक ग्रहणी को सालाना 10 हजार रुपये और राज्य के एक करोड़ से भी ज्यादा परिवारों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने की घोषणा हो सकती है।
प्रियंका गांधी महिलाओं को तोहफा!
जयपुर: राजस्थान विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य में चुनावी सरगर्मी तेज हैं। राज्य में सत्ता की चाबी बरकरार रखने के लिए चुनावी रण में कांग्रेस के प्रचार अभियान को अब पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी धार देने जा रही हैं। बुधवार को प्रियंका गांधी झुंझुनू के दौरे पर हैं। सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि प्रियंका गांधी कांग्रेस की तरफ से दो गारंटीय योजनाएं लॉन्च करेंगी। पहली गारंटी में प्रत्येक ग्रहणी को सालाना 10 हजार रुपये देने की घोषणा कर सकती हैं। इस योजना का लाभ सरकार बनने के पहले साल ही महिलाओं के बैंक खाते में रकम भेजकर दी जाएगी। इसके अलावा दूसरी गारंटी में राज्य के एक करोड़ से भी ज्यादा परिवारों को 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने की घोषणा हो सकती है। इस सौगात का लाभ ग्रामीण क्षेत्र के सभी परिवार को दी जा सकती है।
500 रुपये में गैस सिलेंडर
इससे पहले प्रियंका गांधी 20 अक्टूबर को पार्टी के चुनाव अभियान के तहत सिकराय में एक रैली को संबोधित किया था। सीएम गहलोत ने मंगलवार को सोशल मीडिया हैंडल 'एक्स' पर कहा था कि राजस्थान की महिलाओं के लिए विशेष घोषणा प्रियंका गांधी की ओर से की जाएगी। सूत्रों के मुताबिक इसी कड़ी में प्रियंका ने राज्य की महिलाओं के वोट बैंक को साधने की कोशिश की है। सालाना 10 हजार रुपये देने की घोषणा के बाद राज्य की महिलाओं का बड़ा तबका कांग्रेस के लिए पॉजिटिव रिसपॉंस दे सकता है। इसके अलावा घरेलू सिलेंडर महज 500 रुपये में देना भी बड़ी राहत साबित होगी। आपको बता दें कि इन दोनों योजनाओं का लाभ कांग्रेस सरकार बनने के बाद दिया जाएगा। हालांकि, अभी राज्य में मतदान होना शेष हैं।
दरअसल, राजस्थान विधानसभा चुनाव 25 नवंबर को होंने हैं। यहां 200 सदस्यीय विधानसभा के लिए एक ही चरण में मतदान होगा। वोटों की गिनती तीन दिसंबर को अन्य चार राज्यों, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम के साथ ही होगी।
कांग्रेस की सात गारंटी
बताया जा रहा है कि कांग्रेस गांव, महिला, युवा, कर्मचारी, बुजुर्ग, गरीब और किसान के लिए अलग-अलग गारंटी कार्ड जारी कर सकती है। गांव के लिए- गहलोत सरकार इस बार छत्तीसगढ़ की तर्ज पर गांवों से गोबर और गौमूत्र की खरीद करेगी। इसके अलावा महिलाओं को आर्थिक सहायता- कर्नाटक की गृह लक्ष्मी योजना तर्ज पर राजस्थान में भी आर्थिक सहायता दी जाएगी। हालांकि, इसके लिए अभी राशि तय नहीं की गई है, लेकिन यह लगभग डेढ़ से दो हजार रुपये महीना होने का अनुमान है।
प्रियंका की सभा में कर सकते हैं एलान
सीएम अशोक गहलोत प्रियंका गांधी की आज झुंझुनूं में होने वाली सभा में इसकी शुरुआत कर सकते हैं। कुछ घोषणाओं के लिए अभी अप्रूवल और चर्चा जारी है। इन सात गारंटियों को लेकर कांग्रेस कार्यकताओं को घर-घर भेजने की योजना है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। जयपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें
Patna Book Fair: 'पटना पुस्तक मेला' में कार्यक्रमों की भरमार, साहित्य प्रेमियों का लगा जमावड़ा
Delhi Police: दिल्ली में बम धमाकों की अफवाहों के बाद बड़ी कार्रवाई, कई अधिकारी इधर से उधर; जानिए किसको मिली कहां तैनाती
राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा के काफिले से टकराई कार, ASI की मौत और 6 घायल
पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
Gurugram: सेक्टर-37 के गोदाम में लगी भीषण आग, धुएं के गुबार में पूरा इलाका
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited