गहलोत के मंहगाई राहत कैंप में कुर्सी के लिए भिड़े कांग्रेसी नेता, बीजेपी का तंज-ऐसे ही निकाल दिए 4 साल

गहलोत सरकार के मंहगाई राहत कैंप अब कांग्रेस में ही घमासान की वजह बन रहे हैं। अगले विधानसभा चुनाव में टिकट के दावेदार कांग्रेसी नेता इन कैंप में आपस में भिड़ रहे हैं। जिस पर विपक्ष चुटकी ले रहा है।

जयपुर के कालाडेरा में मंहगाई राहत कैंप में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सभा में दो कांग्रेसी नेता आपस में भिड़ गए। ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष रानी रुक्ष्मणी कुमारी और चौमू से कांग्रेस के पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी कुर्सी को लेकर भिड़ गए। विवाद की वजह बना मंच पर मुख्यमंत्री के साथ कुर्सी पर बैठना।

संबंधित खबरें

दरअसल कार्यक्रम के मंच पर रुक्ष्मणी कुमारी की कुर्सी नहीं लगाई। नाराज हो कर रुक्ष्मणी कुमारी मंच के सामने जनता के बीच बैठ गई। गहलोत जब मंच पर पहुंचे तो रुक्ष्मणी को सामने जनता के बीच बैठा देखकर ऊपर बुलाया और कुर्सी लगवाई। उसके बाद रुक्ष्मणी भगवाय सहाय सैनी से उलझ पड़ी। सैनी को कुर्सी नहीं लगाने पर खरी खोटी सुनाई कहा ऐसी हरकतों से कांग्रेस मजबूत नहीं होगी। सैनी ने भी पलटवार किया और कहा कि आप खुद को क्या समझती है। जिस पर विपक्ष ने हमला बोला है।

संबंधित खबरें

कुछ ऐसे ही हालात दूसरे कैंपों में बन रहे हैं। जहां कांग्रेस में टिकट के दावेदार कैंपों में श्रेय लेने के लिए टकरा रहे हैं। कोटा में भी बीजेपी विधायक मदन दिलावर ने कैम्प में पहुंचकर उसे बन्द करवा दिया। उनका कहना था कि जनता को बेवजह परेशान किया जा रहा है।

संबंधित खबरें
End Of Feed