Rajasthan: खरगे और राहुल करेंगे राजस्थान का दौरा, कई अहम मुद्दों पर होगी बात, 23 को नए कार्यालय का करेंगे शिलान्यास

Mallikarjun Kharge And Rahul Gandhi: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बृहस्पतिवार को प्रस्तावित स्थलों का दौरा किया और तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे एवं पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नए कार्यालय का शिलान्यास करने एवं जनसभा के लिए जयपुर आयेंगे

Rajasthan: खरगे और राहुल करेंगे राजस्थान का दौरा, कई अहम मुद्दों पर होगी बात, 23 को नए कार्यालय का करेंगे शिलान्यास

Rahul Gandhi And Mallikarjun Kharge : राजस्थान में लगातार सियासी माहौल चल रहा है। पक्ष-विपक्ष एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाने से नहीं थकते। इन दिनों राजस्थान में आगामी चुनाव को देखते हुए बड़े-बड़े नेता राजस्थान का दौरा कर रहे है और जनता को अपने वादों से लुभाने की कोशिश कर रहे है। हालांकि इन सबके बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार यानि 23 सितंबर को जयपुर आएंगे।

संबंधित खबरें

कार्यकर्ताओं से की अपील

बताया जा रहा है कि दोनों नेता यहां कांग्रेस कमेटी के नए कार्यालय भवन का शिलान्यास करेंगे। इसके साथ-साथ जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इस सिलसिले में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बृहस्पतिवार को प्रस्तावित स्थलों का दौरा किया और तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने इस नए कार्यालय भवन के शिलान्यास के लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं से अपील की कि वो इस कार्यक्रम में मौजूद रहें।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed