Cyber Fraud : यू-ट्यूब का हर VIDEO लाइक करना पड़ सकता है महंगा, जयपुर की डॉक्‍टर ने इस तरह गंवाए 43 लाख रुपये

Cyber Fraud : साइबर क्रिमिनल यूजर्स को तरह-तरह का झांसा देते हैं और चंद रुपयों के लालच में लोग अपनी गाढ़ी कमाई से हाथ धो बैठते हैं।

जयपुर में महिला डॉक्‍टर के साथ लाखों की ठगी हो गई। (सांकेतिक फोटो)

Cyber Fraud : अगर आप इंटरनेट सर्फिंग करते समय यू-ट्यूब पर ज्‍यादा से ज्‍यादा समय बिताते हैं तो सावधान हो जाइए, क्‍योंकि साइबर ठगों ने अब नई तरकीब इजाद कर ली है। ये साइबर क्रिमिनल यूजर्स को तरह-तरह का झांसा देते हैं और चंद रुपयों के लालच में लोग अपनी गाढ़ी कमाई से हाथ धो बैठते हैं। ऐसा ही एक वाकया सामने आया है जयपुर से। जहां पर महिला डॉक्‍टर ने जालसाजों के चक्‍कर में फंसकर 43 लाख रुपये गंवा दिए। काफी समय बाद जब उसे अहसास हुआ कि वो ठगी का शिकार हो चुकी है तब उसने एसओजी को शिकायत दर्ज कराई, हालांकि तब तक काफी देर हो चुकी थी। बहरहाल, टीम ने चार लोगों को गिरफ्तार किया और उनके बैंक अकाउंट से 22 करोड़ रुपये का लेन-देन मिला।

संबंधित खबरें

इस तरह के लालच से रहें सावधान

संबंधित खबरें

मनोचिकित्‍सक डॉ. अंकिता सिंह ने चार अप्रैल को साइबर शाखा में शिकायत दर्ज कराई। जिसमें उन्‍होंने बताया कि मार्च महीने में उनके पास वाट्सएप पर एक मैसेज आया, जिसमें कथित अपूर्वा ग्‍लोबल एडवरटाइजिंग कंपनी के सेलस मैनेजर की ओर से कहा गया कि उनकी कंपनी के वीडियो में एक लाइक पर 50 रुपये भेजे जाएंगे, जिससे आप दो-तीन हजार रुपये रोजाना कमा सकते हैं। जिसके लिए आपको कोई पेमेंट किसी भी माध्‍यम से करने की जरूरत नहीं है।

संबंधित खबरें
End Of Feed