Delhi-Mumbai Expressway पर भीषण हादसा, हरिद्वार से जयपुर जा रही बस पलटी, एक लड़की की मौत

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर दिल्ली से जयपुर जा रही एसी स्लीपर कोच बस हादसे का शिकार हो गई। ड्राइवर को झपकी आने के कारण बस अनियंत्रित हो गई और एक्सप्रेसवे से 10 फीट नीचे गिरकर पलट गई। इस हादसे में एक लड़की की मौत हो गई और 16 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा (फोटो साभार - ANI)

Accident on Delhi-Mumbai Express: दिल्ली- मुंबई एक्सप्रेस वे पर लगातार हो रहे हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आज सुबह फिर इस एक्सप्रेसवे पर एक बड़ा हादसा हो गया। जिसमें हरिद्वार से जयपुर जा रही बस एक्सप्रेसवे से 10 फीट नीचे गिरकर पलट गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीखपुकार मच गई। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला। इस हादसे में एक लड़की की मौत हो गई है और 16 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में करीब 20 यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं। हादसे के समय अधिकतर यात्री सो रहे थे।

झपकी आने से अनियंत्रित हुई बस

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर आज सुबह एक एसी स्लीपर कोच बस हरिद्वार से जयपुर जा रही थी। तभी दौसा के बांदीकुई थाना क्षेत्र में सोमाडा गांव के पास ड्राइवर को नींद की झपकी आने से बस अनियंत्रित हो गई। जिसके बाद बस डिवाइडर को तोड़ती हुई दूसरी लेन की रेलिंग तोड़कर एक्सप्रेसवे से 10 फीट नीचे गिर गई और पलट गई। चीखपुकार सुन आसपास के गांव के लोग मदद के लिए दौड़े। उन्होंने बस की खिड़कियों के माध्यम से यात्रियों को बाहर निकाला। इस हादसे में सभी यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं। लेकिन 16 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिन्हें बांदीकुई और दौसा के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। इनमें से दो घायलों को जयपुर रेफर किया गया है।

दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही पुलिस

इस दर्दनाक हादसे में एक लड़की मौत हुई है। जिसकी पहचान 19 वर्षीय अंकिता जाट के रूप में हुई है। वह टोंक जिले के बारोड़ा गांव की रहने वाली थी। पुलिस ने युवती का शव बांदीकुई अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। युवती के परिजनों के आने पर शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। पुलिस ने हादसे के बाद दुर्घटनाग्रस्त बस को भी क्रेन के माध्यम से उठाकर धनावड रेस्ट एरिया भेज दिया है। फिलहाल पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।

End Of Feed