ट्रेन की तरह बिजली से दौड़ेंगे बस-ट्रक और कार, खुलने वाला है इलेक्ट्रिक Expressway

Delhi Mumbai E-Expressway Opening Date Time : भारत के सबसे लंबे हाईटेक एक्सप्रेसवे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (Delhi-Mumbai Expressway) पर सिर्फ डीजल-पेट्रोल ही नहीं बल्कि, इलेक्ट्रिक वाहन (Electric Vehicle) भी 120 किलोमीटर/प्रति घंटा के हिसाब से फर्राटा भर सकेंगे। इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) के लिए अलग से लेन डेवलप की जाएगी। आइये जानते हैं कि 1350 किमी लंबे इस हाईटेक सड़क मार्ग पर वाहन चालकों को और क्या सुविधाएं मिलेंगी।

दिल्ली-मुंबई इलेक्ट्रिक एक्सप्रेसवे

Delhi Mumbai E-Expressway Opening Date Time : देश को पूरब से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण तक सड़क सूत्र में बांधने के लिए हाईटेक हाईवे (Hi-Tech Highway) और एक्सप्रेसवे का मकड़जाल बिछाया जा रहा है। कम समय में अधिक दूरी कवर करना अब धीरे-धीरे आसान हो रहा है। आपकी यात्रा को सरल और किफायती बनाने की दिशा में कई नई परियोजनाओं पर काम चल रहा है, जिनमें कई छोटे से लेकर हजारों किमी. लंबाई वाले एक्सप्रेसवे शामिल हैं। खासकर, 1350 किलोमीटर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (Delhi-Mumbai Expressway) में वाहन दौड़ाने के लिए लोग बेताब हैं। हरियाणा से लेकर सूरत तक बन रहा यह सड़क मार्ग अपने निर्माण के आखिरी दौर में है। इसके खुलने से 6 राज्यों के लोगों को बेहतर सड़क मार्ग के साथ कम समय में अपने गंतव्य तक पहुंचने में मदद मिलेगी। इसके इतर इस एक्सप्रेसवे की एक और खूबी है, जिसे आप सभी को जानना बेहद जरूरी है। जी, हां 8 लेन दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर भविष्य में सिर्फ डीजल-पेट्रोल से चलने वाले वाहन ही नहीं, बल्कि इलेक्ट्रिक वाहन (Electric Vehicle) भी चल सकेंगे। यानी ट्रेन की तरह ट्रॉलीबस-ट्रक इत्यादि चलेंगे, जिनके इंजन में पेंट्रो लगे होंगे, जो इंजन को पावर सप्लाई करेंगे। इसके लिए अलग से लेन डेवलप की जाएगी। तो चलिए जानते हैं इलेक्ट्रिक वाहनों के लिहाज से एक्सप्रेसवे किनारे और क्या सहूलियतें मिलेंगी।

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (Delhi-Mumbai Expressway)

इन राज्यों से गुजर रहा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे (Delhi-Mumbai Expressway Route Map)

  • हरियाणा (Haryana)- 129 किमी
  • राजस्थान (Rajasthan)- 373 किमी
  • मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)-244 किमी
  • गुजरात (Gujarat) 426 किमी
  • महाराष्ट्र (Maharashtra)-171 किमी
यह भी पढे़ं- Surat-Chennai Expressway : रोमांच से भरी होंगी राहें, आ गया देश का दूसरा सबसे लंबा एक्सप्रेसवे
End Of Feed