Delhi -Mumbai Expressway: जयपुर के नजदीक आई दिल्ली, मुंबई-दिल्ली एक्सप्रेस वे का काउंट डाउन शुरू, 12 को करेंगे पीएम मोदी लोकार्पण

Jaipur: देश के सबसे बड़े दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का फर्स्ट फेज 12 फरवरी से शुरू होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दौसा आएंगे व इसका लोकार्पण करेंगे। राजधानी दिल्ली से दौसा के लालसोट कस्बे तक का ये फर्स्ट फेज 228 किमी का होगा। एक्सप्रेस-वे के आरंभ होते ही जयपुर-दिल्ली का सफर करीब 3 घंटे में तय होगा, फिलहाल इस दूरी को तय करने में करीब 6 घंटे का समय लगता है।

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे के फर्स्ट फेज का 12 फरवरी को पीएम मोदी करेंगे लोकार्पण

मुख्य बातें
  • दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का फर्स्ट फेज 12 फरवरी से शुरू
  • अब जयपुर-दिल्ली का सफर करीब 3 घंटे में होगा तय
  • एक्सप्रेस वे पर 2.20 रुपए प्रति किमी के हिसाब से लगेगा टोल


Jaipur: राजधानी जयपुर के लोगों के लिए ये एक अहम खबर है। अब गुलाबी नगरी से दिल्ली की दूरी करीब आधे समय में तय होगी। बता दें कि, देश के सबसे बड़े दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे का फर्स्ट फेज 12 फरवरी से शुरू होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दौसा आएंगे व इसका लोकार्पण करेंगे। राजधानी दिल्ली से दौसा के लालसोट कस्बे तक का ये फर्स्ट फेज 228 किमी का होगा।

संबंधित खबरें

सबसे अहम बात ये है कि एक्सप्रेस-वे के आरंभ होते ही जयपुर-दिल्ली का सफर करीब 3 घंटे में तय होगा, फिलहाल इस दूरी को तय करने में करीब 6 घंटे का समय लगता है। एक्सप्रेस वे पर छोटे वाहनों की स्पीड 120 किमी पर किलोमीटर रहेगी। इसमें खास बात ये रहेगी कि, एनएचएआई एक्सप्रेस वे को दौसा से 10 किमी आगे सीधे जयपुर रिंग रोड पर आगरा एनएच 11 से जोड़ेगा। इसका सीधा फायदा ये होगा कि, जयपुर का सफर करीब पौन घंटे और कम हो जाएगा।

संबंधित खबरें

एक्सप्रेस वे पर ये मिलेंगी सुविधाएंएनएचएआई से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक, इस एक्सप्रेस वे पर फूड फैसिलिटी के लिए हर 50 किमी की दूरी पर रेस्ट इलाके मौजूद हैं। फिलहाल ये बंद हैं, मगर जैसे ही यातायात का भार बढ़ेगा इन्हें पूरी तरह से शुरू कर दिया जाएगा। इसके अलावा वाहनों की रिपेयरिंग के लिए डीजल-पेट्रोल की मोबाइल वेन और चार्जिंग स्टेशन भी बनाए गए हैं। वहीं बेबी फीडिंग क्षेत्र, गार्डन समेत अत्याधुनिक ट्रॉमा सेंटर भी मौजूद है।

संबंधित खबरें
End Of Feed