कागजों पर उड़ान भर रही फ्लाइट! Jaipur में शेड्यूल अप्रूवल के बावजूद नहीं शुरू हुईं 10 फ्लाइट्स, जानें पूरा मामला
जयपुर एयरपोर्ट से समर शेड्यूल में 66 डोमेस्टिक फ्लाइट्स के संचालन की अनुमति लेने के बावजूद सिर्फ 56 फ्लाइट्स ही उड़ान भर रही हैं, जबकि 10 फ्लाइट्स को अभी तक शुरू नहीं किया गया है।
शेड्यूल अप्रूवल के बावजूद नहीं शुरू हुईं 10 फ्लाइट्स
Jaipur News: जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 10 फ्लाइट्स का शेड्यूल अप्रूव कराने के बावजूद इन्हें शुरू नहीं किया गया है। ये फ्लाइट्स सिर्फ कागज पर ही उड़ान भरती हुई दिख रही हैं। इन फ्लाइट्स को कब शुरू किया जाएगा, इस बारे में भी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। ये दस फ्लाइट्स जयपुर से दिल्ली, अयोध्या, अमृतसर, वडोदरा, पंतनगर, कोलकाता, गुवाहाटी, चंडीगढ़ के लिए हैं। जिनमें गुवाहाटी और अयोध्या के लिए दो फ्लाइट्स हैं। इन 10 फ्लाइट्स को शुरू करने के लिए शेड्यूल ले लिए गए हैं। लेकिन अभी तक ये कागज से जमीन पर नहीं उतारी गईं है। जिसके चलते जयपुर से इन शहरों में जाने वाले यात्रियों को परेशानी हो रही है।
66 डोमेस्टिक फ्लाइट्स का लिया गया अप्रूवल
जयपुर में चार एयरलाइंस अपनी मनमर्जी करती हुई नजर आ रही हैं। इन्होंने समर शेड्यूल में जयपुर एयरपोर्ट से 66 डोमेस्टिक फ्लाइट्स के संचालन का अप्रूवल लिया हुआ है। इसके बावजूद सिर्फ 56 फ्लाइट्स ही उड़ान भर रहीं है, जबकि समर शेड्यूल 31 मार्च से लागू हो चुका है और इसके दस दिन भी बीत चुके हैं। लेकिन इन बची हुई 10 फ्लाइट्स की उड़ानों के शुरू होने की अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी जा रही है।
एक सरकारी एयरलाइंस भी शामिल
एयरपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक जिन 10 फ्लाइट्स को नियामक एजेंसी डीजीसीए से अप्रूवल के बाद भी संचालित नहीं किया जा रहा है, उन्हें सिर्फ निजी एयरलाइंस ही नहीं, बल्कि सरकारी एयरलाइंस का भी नाम शामिल हैं। इस सरकारी एयरलाइंस ने एक फ्लाइट को अप्रूव कराया हुआ है। यह फ्लाइट जयपुर से चंडीगढ़ के लिए संचालित होनी है। लेकिन इसे अभी तक शुरू नहीं किया गया है। एयरलाइंस के इस रवैये के बावजूद डीजीसीए ने इस दिशा में अभी कोई एक्शन नही लिया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited