Dholpur Accident News: धौलपुर में भीषण सड़क दुर्घटना, स्लीपर बस की टेंपो से टक्कर, हादसे में 12 लोगों की मौत
Dholpur Accident News: धौलपुर में बरौली गांव में भात कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रही स्लीपर बस की टेंपो से टक्कर हो गई, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
धौलपुर में भीषण सड़क हादसा
Dholpur Accident News: राजस्थान के धौलपुर जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया है। यहां एनएच 11बी पर सुनीपुर गांव के नजदीक एक स्लीपर बस की टेंपो से टक्कर हो गई। इस भीषण सड़क दुर्घटना में 11 लोगों की मौत हुई है। बताया जा रहा है कि मृतकों में पांच बच्चे, तीन बच्ची, दो महिला एवं एक पुरुष शामिल है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने सभी के शवों को बाड़ी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि बस बरौली गांव में भात कार्यक्रम में शामिल होकर वापस लौट रही थी, तभी हादसे का शिकार हो गई। हादसे का शिकार हुए यात्री बाड़ी शहर के गुमट मोहल्ला के निवासी हैं।
धौलपुर में स्लीपर बस की टेंपो से टक्कर
बताया जा रहा है कि ये हादसा रात करीब 11 बजे हुआ। आसपास से गुजर रहे अन्य वाहनों ने पुलिस को मामले की सूचना दी। घटना में 14 लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। अस्पताल ले जाने से पहले 10 लोगों की मौत हो गई। एक व्यक्ति की मौत इलाज के दौरान हुई। अन्य घायलों का इलाज जारी है। मृतकों की पहचान 5 वर्षीय अजान, 6 वर्षीय साकिर, 7 वर्षीय सुखी, 8 वर्षीय सलमान, 9 वर्षीय सानिफ 10 वर्षीय दानिश, 14 वर्षीय आसमा, 19 साल की आशियाना, 35 वर्ष की जरीना, 32 वर्षीय जूली और 38 वर्षीय इरफान उर्फ बंटी के रूप में की गई है। पुलिस हादसे की वजह जानने की कोशिश में जुटी हुई है। हादसे का शिकार हुई बस को जब्त कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। जयपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
Patna Book Fair: 'पटना पुस्तक मेला' में कार्यक्रमों की भरमार, साहित्य प्रेमियों का लगा जमावड़ा
Delhi Police: दिल्ली में बम धमाकों की अफवाहों के बाद बड़ी कार्रवाई, कई अधिकारी इधर से उधर; जानिए किसको मिली कहां तैनाती
राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा के काफिले से टकराई कार, ASI की मौत और 6 घायल
पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
Gurugram: सेक्टर-37 के गोदाम में लगी भीषण आग, धुएं के गुबार में पूरा इलाका
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited