राजस्थान में जाने क्या दिख जाए! खाकी वाला बन गया लुटेरा, 12 स्टेट में तोड़ डाले कई एटीएम
Rajasthan: दिल्ली क्राइम ब्रांच के हेड कांस्टेबल रहे असलूप खां ने एटीएम लूट का एक बड़ा गिरोह बना लिया। गिरोह ने देश के करीब एक दर्जन राज्यों में एटीएम लूट की वारदातों को अंजाम देकर करोड़ों की रकम उड़ा ली। हरियाणा के शाहपुर बावल के रहने वाले विनोद कुमार को इलाके के एसडीएम सर्किल से दबोचा गया था। बदमाश ने पुलिस को बताया कि, गिरोह का सरगना बर्खास्त हेड कांस्टेबल असलूप खां है व दूसरा सद्दाम है।
अलवर पुलिस की गिरफ्त में 5 हजार का इनामी बदमाश विनोद कुमार
- एटीएम लूट गिरोह का सरगना है दिल्ली पुलिस का हेड कांस्टेबल असलूप खां
- एक दर्जन स्टेट में एटीएम लूट की वारदतों को अंजाम दिया है इस गैंग ने
- गिरोह के बदमाशों पर मारपीट, लूट व हत्या जैसे संगीन अपराधों के मामले हैं दर्ज
Rajasthan: एक खाकी वाले के एटीएम लूट के मास्टर माइंड बनने की कहानी आपको हैरान कर देगी। अलवर पुलिस के हत्थे चढे़ गिरोह के एक गुर्गे ने पूछताछ में कई ऐसे खुलासे किए कि, पुलिस खुद दंग रह गई। पुलिस के मुताबिक, कभी दिल्ली क्राइम ब्रांच के हेड कांस्टेबल रहे असलूप खां ने एटीएम लूट का एक बड़ा गिरोह बना लिया। इसके बाद इस गिरोह ने देश के करीब एक दर्जन राज्यों में एटीएम लूट की वारदातों को अंजाम देकर करोड़ों की रकम उड़ा ली।
अलवर विहार थाने के एसएचओ जहिर अब्बास के मुताबिक, दो दिन पूर्व हरियाणा के शाहपुर बावल के रहने वाले विनोद कुमार को इलाके के एसडीएम सर्किल से दबोचा गया था। इस गिरोह के गुर्गे विनोद कुमार ने गत वर्ष फरवरी में इलाके में गैस कटर से एक एटीएम उखाड़ ले जाने की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस को आरोपी के इलाके में होने की जानकारी के बाद इसे गिरफ्तार किया गया है। इस पर पांच हजार का रिवॉर्ड घोषित था।
गैंग का सरगना है बर्खास्त हेड कांस्टेबलएसएचओ के मुताबिक, आरोपी से पूछताछ में कई हैरान करने वाले खुलासे हुए हैं। बदमाश ने पुलिस को बताया कि, गिराह का सरगना बर्खास्त हेड कांस्टेबल असलूप खां है व दूसरा सद्दाम है। हेड कांस्टेबल को बदमाशों से सांठ-गांठ रखने के आरोप में दिल्ली क्राइम ब्रांच से बर्खास्त कर दिया गया था। हरियाणा में जेल में रहने के दौरान वह बदमाशों के संपर्क में आया था। यहीं से उसने नेटवर्क बनाकर गिरोह में कई बदमाशों को अपने गिरोह में शामिल किया। इसके बाद असम में कई बदमाशों को अपने गिरोह में शामिल किया। एसएचओ के मुताबिक, असलूप खां हरियाणा के गांव तावडू शिकारपुर का रहने वाला है।
कई स्टेट में लूट चुके एटीएमएसएचओ के मुताबिक, असलूप के गिरोह व विनोद कुमार के साथी बदमाशों ने मिलकर महाराष्ट्र, हरियाणा, राजस्थान व असम में करीब 1 दर्जन से अधिक एटीएम उखाड़ने की वारदातों को अंजाम दिया है। आरोपी विनोद कुमार ने कई स्टेट में वारदात करना कबूल किया है। एसएचओ के मुताबिक, आरोपी ने महाराष्ट्र में 3 स्थानों पर एटीएम तोड़ कर करीब 50 लाख। वहीं राजस्थान के उदयपुर में एक एटीएम से 12 लाख व असम में तीन जगह से एटीएम उखाड़ कर 30 लाख रुपए की लूट की है। आरोपी ने करीब 1 करोड़ रुपए एटीएम उखाड़कर लूटना स्वीकार किया है। एसएचओ के मुताबिक इन बदमाशों पर मारपीट, लूट व हत्या जैसे संगीन अपराधों के कई मामले दर्ज हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 12 नक्सली ढेर; 3 कुकर बम बरामद
शामली में एसटीएफ का बड़ा एक्शन, मुठभेड़ में इनामी बदमाश समेत 4 ढेर
फरीदाबाद में भतीजी से रेप के दोषी को 20 साल की सजा, कोर्ट ने जुर्माना भी लगाया
आज का मौसम, 21 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: दिल्ली-एनसीआर में गर्मी का एहसास, कश्मीर में आज बर्फबारी के आसार, जानें अन्य राज्यों का मौसम
Bihar Weather Today: बिहार में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे की दोहरी मार, डेहरी में 6 डिग्री रहा पारा, जानें कल के मौसम का हाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited