नवभारत नवनिर्माण मंच पर डॉ. सुधीर बोले, डॉक्टर-मरीज दोनों के लिए बहुत उपयोगी है टेलीमेडिसिन

Navbharat Navnirman Manch Rajasthan : इलाज के इस सस्ते एवं मुफीद माध्यम पर राजस्थान यूनिर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज के वाइस चांसलर डॉ, सुधीर भंडारी ने बेबाकी से अपनी बात रखी। नवभारत नवनिर्माण मंच पर डॉ. भंडारी ने टेलीमेडिसिन के फायदों को बारीकी से समझाया।

टेलीमेडिसिन के फायदे बताते डॉ. सुधीर भंडारी।

Navbharat Navnirman Manch Rajasthan : हेल्थ सेक्टर में टेलीमेडिसिन का चलन तेजी से बढ़ा है। यह एक सुविधा है, जिसमें मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर और अन्य टेलीकम्युनिकेशन तकनीकों के जरिए मरीज डॉक्टर्स से कनेक्ट होकर अपनी बीमारी के बारे में बात कर सकते हैं और इलाज करवा सकते हैं। कोरोना संकट के दौरान टेलीमेडिसिन ने उपयोगिता एवं महत्ता साबित की। टेलीमिडिसिन ने मरीज और डॉक्टर की दूरियों को घटा दिया है। इलाज के इस सस्ते एवं मुफीद माध्यम पर राजस्थान यूनिर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज के वाइस चांसलर डॉ, सुधीर भंडारी ने बेबाकी से अपनी बात रखी। नवभारत नवनिर्माण मंच पर डॉ. भंडारी ने टेलीमेडिसिन के फायदों को बारीकी से समझाया।

संबंधित खबरें

शताब्दियों पुराना है टेलीमेडिसिन -डॉ. सुधीर

संबंधित खबरें

भंडारी ने कहा कि टेलीमेडिसिन आज की उत्पति नहीं है। यह शताब्दियों पुराना है। तकनीकी विकास के बाद यह कई रूपों में हमारे सामने आया है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए डॉक्टर मरीज को देखते हैं। इसके कई प्रकार होते हैं। कोई व्यक्ति बीमार है उसको टेलिमेडिसिन के जरिए कनेक्ट किया जा सकता है।

संबंधित खबरें
End Of Feed