जयपुर में सनकी ड्राइवर की करतूत, कार के बोनट पर युवक को 4 किमी तक घूमाया, इनकम टैक्स कमिश्नर की दिखाई धौंस

Jaipur News: जयपुर में इनकम टैक्स कमिश्नर के ड्राइवर ने थार गाड़ी को टक्कर मारने के बाद युवक को कार के बोनट पर टांग कर 4 किमी तक घुमाया। पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।

Jaipur News: राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। जयपुर के इनकम टैक्स कमिश्नर का ड्राइवर कार के बोनट पर एक युवक को 4 किमी तक घूमता रहा। गाड़ी के बोनट पर टंगा युवक जान बचाने के लिए चीखता चिल्लाता दिखाई दिया। लेकिन सनकी ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोकी। उल्टा अपनी करतूत को छुपाने के लिए इनकम टैक्स कमिश्नर के नाम की धौंस जमाता हुए युवक को धमकाता दिखाई दिया। इस घटना में युवक भूप सिंह घायल हो गया है और उसकी शिकायत के आधार पर अर्टिगा ड्राइवर किशन लाल को गिरफ्तार कर लिया गया है।

कार के बोनट पर 4 किमी तक टंगा रहा युवक

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि यह घटना अंबेडकर सर्किल और रामबाग सर्किल की है। अंबेडकर सर्किल के पास इनकम टैक्स कमिश्नर के ड्राइवर ने अर्टिगा से थार गाड़ी को टक्कर मारी और आगे भाग गया। इस टक्कर के बाद थार चला रहे युवक ने अर्टिगा का पीछा किया और उसे रोकने की कोशिश की। लेकिन अर्टिगा ड्राइवर ने कार नहीं रोकी और थार चला रहे युवक को बोनट पर टांगकर घूमता रहा। बताया जा रहा है कि ड्राइवर बोनट पर युवक को रामबाग से विधानसभा तक 4 किमी लेकर घूमता रहा। इस दौरान कार के बोनट पर टंगे युवक ने अपनी चलती गाड़ी की एक वीडियो भी बनाई है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। इस घटना में युवक भूप सिंह का हाथ फ्रैक्चर हो गया है।

जानकारी के अनुसार, सनकी ड्राइवर ने कमिश्नर गेस्ट हाउस ले जाकर युवक को पटका। घटना की सूचना मिलते ही ज्योति नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों लोगों को थाने ले जाया गया। थाने पहुंचने के बाद सनकी ड्राइवर इनकम टैक्स कमिश्नर के नाम पर युवक को धौंस दिखा रहा और थाने में बखेड़ा खड़ा कर दिया। इस घटना को लेकर और पीड़ित युवक की शिकायत के आधार पर ज्योति नगर थाना पुलिस ने ड्राइव किशन लाल को गिरफ्तार कर लिया है और गाड़ी को जब्त कर लिया गया है।

End Of Feed