Rajsthan News: पियक्कड़ ड्राइवर ने मजदूर के ऊपर चढ़ा दी ट्रैक्टर, ट्रैक्टर लेकर मौके से फरार

सीकर के पिपराली रोड बालाजी हॉस्पिटल के सामने एक अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली डिवाइडर से टकरा गई जिससे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे के बाद ड्राइवर मौके से ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर फरार हो गया।

Rajsthan News: पियक्कड़ ड्राइवर ने मजदूर के ऊपर चढ़ा दी ट्रैक्टर, ट्रैक्टर लेकर मौके से फरार

Drink and Drive: राजस्थान से सीकर के पिपराली रोड बालाजी हॉस्पिटल के सामने से एक मामला सामने आया है। जहां एक अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली के डिवाइडर से टकराने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि इस हादसे में एक मजदूर घायल हो गया। हादसे के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने घायल मजदूर को पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवा दिया। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर- ट्रॉली सत्यम ट्रेंडिग कंपनी गोराना चौराहा, सीकर की है। वहीं, इस घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी गई है।

दरअसल, ड्राइवर ईंटों से भरी ट्रॉली को कल्याण सर्किल पर खाली कर पिपराली सर्किल की तरफ जा रहे थे। ट्रैक्टर- ट्रॉली के दोनों साइडों की सीट पर दो मजदूर भी बैठे हुए थे। ड्राइवर ट्रैक्टर को तेज गति से चला रहा था। इतने में ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गया, जिससे यह दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में ट्रैक्टर- ट्रॉली का टायर एक मजदूर के ऊपर से निकल गया जिससे एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया।

शराब पीकर गाड़ी चला रहा था ड्राइवर

वहीं, घायल व्यक्ति को आस पास के लोगों ने एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती करवा दिया। उसका सीकर के अस्पताल में इलाज चल रहा है। वही, मरने वालों की पहचान गीगाराम (45) निवासी खिरोड़, सीकर के रूप में हुई है। जबकि घायल संजू (30) निवासी मकसूदपुरा, सीकर का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

End Of Feed