Udaipur Accident: उदयपुर में रॉन्ग साइड से आ रही कार को डंपर ने मारी टक्कर, मौके पर पांच युवकों की मौत

Udaipur Accident: राजस्थान के उदयपुर में रॉन्ग साइड से आ रही एक कार को डंपर ने टक्कर मार दी। इस हादसे में पांच युवकों की मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। साथ ही इसकी जांच शुरू कर दी गई।

udaipur accident

घटनास्थल की तस्वीर।

Udaipur Accident: राजस्थान के उदयपुर में डंपर ने कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में पांच युवकों की मौत हो गई। मृतकों में हेड कॉन्स्टेबल का बेटा भी था। जानकारी के अनुसार, हादसा गुरुवार देर रात का है और यह सुखेर थाना क्षेत्र के अंबेरी में हुआ। दुर्घटना के बाद पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया है। इसके साथ ही इसकी जांच भी शुरू कर दी गई है।

हादसे में पांच युवकों की मौत

थानाधिकारी हिमांशु सिंह राजावत ने बताया कि यूकार में देलवाड़ा राजसमंद निवासी हिम्मत खटीक (32), बेदला निवासी पंकज नगारची (24), खारोल कॉलोनी निवासी गोपाल नगारची (27), सीसारमा निवासी गौरव जीनगर (23) और एक अन्य सवार थे। ये अंबेरी से रॉन्ग साइड में देबारी की तरफ जा रहे थे। तभी स्कोडा शोरूम से आगे अचानक सामने से डंपर आ गया। ढलान होने की वजह से डंपर रफ्तार में था। डंपर के ड्राइवर ने कार को बचाने का प्रयास किया, लेकिन उसे जगह नहीं मिल पाई। उसकी कार से टक्कर हो गई।

आमने-सामने हुई टक्कर

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आमने-सामने की टक्कर में कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इसमें सवार सभी युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना पर सुखेर थाने से पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शव बाहर निकाला गया। सभी शवों को एमबी हॉस्पिटल की मॉर्च्यूरी में रखवाया गया है।

परिजनों को दी गई सूचना

पुलिस का कहना है कि ये युवक कहां से आ रहे थे और कहां जा रहे थे। इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। परिजनों को सूचना दे दी गई है। उनसे पूछताछ के बाद ही मृतकों के बारे में ज्यादा जानकारी मिल पाएगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। जयपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Devshanker Chovdhary author

देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited