राजस्थान में घूस लेते शिक्षा विभाग के कर्मचारी गिरफ्तार, 10 हजार के चक्कर में खाएंगे जेल की हवा!

राजस्थान के डूंगरपुर जिले में शिक्षा विभाग के कर्मचारी को घूस लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। कर्मचारी को गिरफ्तार करने के बाद उसे हिरासत में भेज दिया गया है। बता दें कि वह 10 हजार रुपये घूस ले रहे थे, तभी उसे धर दबोचा गया।

सांकेतिक फोटो।

Dungarpur News: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने बुधवार को डूंगरपुर जिले में शिक्षा विभाग के एक कर्मचारी को 10 हजार रुपए की कथित रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय आरा, तहसील बिछीवाड़ा में कार्यरत कर्मचारी रमेश चंद को परिवादी से रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया है।

परिवादी को किया जा रहा था परेशान

ब्यूरो के यहां जारी बयान के अनुसार, परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि उसके पेंशन से जुड़े दस्तावेज तैयार कर भिजवाने के बदले में आरोपी रमेश चंद द्वारा 20 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर परेशान किया जा रहा है। ब्यूरो की टीम ने शिकायत का सत्यापन कर बुधवार को आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया।

आगे की कार्रवाई जारी

जानकारी के अनुसार आरोपी ने शिकायत से पहले ही परिवादी से पांच हजार रुपये रिश्वत के रूप में लिए थे। उन्होंने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

End Of Feed