Rajasthan Chunav: शराब और नकदी पर निर्वाचन आयोग सख्त, चुनाव से पहले अधिकारियों को दिए ये निर्देश

Rajastha Assembly Election 2023: राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। आयोग की ओर से अधिकारियों को मतदाता सूची का पुनरीक्षण पूरी गंभीरता और सावधानी से करने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने अधिकारियों के साथ बैठक की।

मतदाता सूची का पुनरीक्षण पूरी गंभीरता और सावधानी से करने के निर्देश।

Jaipur News: राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो चुकी हैं। जहां सियासी पार्टियां अपनी एड़ी-चोटी का जोर रहा रही हैं, वहीं निर्वाचन आयोग ने राजस्थान के अधिकारियों से मतदाता सूची का पुनरीक्षण पूरी गंभीरता और सावधानी से करने को कहा है। इसके साथ ही अधिकारियों से शराब व नकदी के परिवहन पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश भी दिए गए हैं।

संबंधित खबरें

तैयारियों का जायजा लेने राजस्थान दौरे पर चुनाव आयोग की टीम

संबंधित खबरें

देश के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार और निर्वाचन आयुक्त अनूप चंद्र पांडेय व अरूण गोयल ने यहां अधिकारियों के साथ बैठक में यह निर्देश दिए। राज्य में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं और आयोग का उच्च स्तरीय दल तैयारियों का जायजा लेने के लिए राज्य के तीन दिवसीय दौरे पर है। सरकारी प्रवक्ता के अनुसार निर्वाचन आयोग के दल ने शनिवार को राज्य के सभी जिलों के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक, सभी संभागों के आयुक्त और पुलिस रेंज महानिरीक्षकों के साथ बैठक करके विधानसभा चुनाव-2023 की तैयारियों की जिलेवार समीक्षा की। उन्होंने मतदाता सूची के द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण की प्रगति की जानकारी ली और निर्वाचक नामावली को शुद्ध एवं त्रुटि रहित बनाने पर जोर दिया।

संबंधित खबरें
End Of Feed