Jaipur News: जयपुर में इलेक्ट्रिक स्कूटी में विस्फोट, ऐसे हुआ हादसा, 3 झुलसे

Jaipur: इलेक्ट्रिक स्कूटी में स्पार्क होने के चलते पास खड़ी एक और स्कूटी में आग लगने से हुए विस्फोट से घर में आग लग गई। पड़ोस में रहने वाले आरएससी के कांस्टेबल ने हिम्मत दिखाते हुए लोगों को जगाया। इसके बाद घर की खिड़की तोड़ कर लोगों को बाहर निकाला। हादसे वाले घर में रहने वाले कुल 5 में से 3 लोग बुरी तरह से झुलस गए। तीनों घायलों को एसएमएस अस्पताल की बर्न यूनिट में एडमिट करवाया गया है।

जयपुर में ई-स्कूटी में आग लगने से हुए विस्फोट में 3 झुलसे (सांकेतिक तस्वीर)

मुख्य बातें
  • चार्जिंग के दौरान इलेक्ट्रिक स्कूटी में स्पार्क हो गया
  • पास खड़ी स्कूटी ने आग पकड़ ली व पेट्रोल टैंक में विस्फोट हो गया
  • घर में आग लगी तो आरएससी के कांस्टेबल ने लोगों को बाहर निकाला

Jaipur: राजधानी जयपुर में चार्जिंग के दौरान इलेक्ट्रिक स्कूटी में स्पार्क होने के चलते पास खड़ी एक और स्कूटी में आग लगने से हुए विस्फोट से घर में आग लग गई। इसके बाद पड़ोस में रहने वाले आरएससी के कांस्टेबल ने हिम्मत दिखाते हुए लोगों को जगाया।

संबंधित खबरें

इसके बाद घर की खिड़की तोड़ कर लोगों को बाहर निकाला। हादसे वाले घर में रहने वाले कुल 5 में से 3 लोग बुरी तरह से झुलस गए। तीनों घायलों को एसएमएस अस्पताल की बर्न यूनिट में एडमिट करवाया गया है। आग लगने की सूचना के बाद राजधानी की मानसरोवर पुलिस मौके पर पहुंची व फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया। वहीं आग लगने के कारण दोनों स्कूटी जलकर कबाड़ बन गई।

संबंधित खबरें

ऐसे हुआ हादसामनसरोवर के एएसआई भगवान सहाय के मुताबिक, गांव मांग्यावास में फिजियोथेरिपिस्ट डॉ. नरेन्द्र यादव के घर आग लगने की घटना हुई। डॉ. यादव के साथ उनकी पत्नी ज्योति, पांच साल का बेटा, भतीजी सुनीता व रवि घर में मौजूद थे। इस बीच डॉ. यादव ने घर में इलेक्ट्रिक स्कूटी को चार्जिंग में लगाया था। इसके कुछ घंटे बाद स्कूटी में स्पार्क होने से आग लग गई। वहीं पास में खड़ी दूसरी स्कूटी ने आग पकड़ ली। इसके बाद उसके पेट्रोल टैंक में आग से विस्फोट हो गया। जिसकी वजह से पूरे घर में आग फैल गई व घर का पूरा सामान जलने लगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed