Jaipur News: उत्तर-पश्चिम रेलवे के किया बड़ा काम, इतने किमी ब्राडगेज लाइन का किया विद्युतीकरण

उत्तर पश्चिम रेलवे पर रेल विद्युतीकरण के कार्य तीव्र गति से किए जा रहे है। मौजूदा वित्त वर्ष में अब तक 806 किलोमीटर रेल पटरी का विद्युतीकरण पूरा कर लिया गया है।

North Western broad gauge line

उत्तर-पश्चिम रेलवे विद्युतीकरण

तस्वीर साभार : भाषा
जयपुर: उत्तर पश्चिम रेलवे में मौजूदा वित्त वर्ष में अब तक 806 किलोमीटर रेल पटरी का विद्युतीकरण पूरा कर लिया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे पर पर्यावरण अनुकूल रेल संचालन के लिए ब्रॉडगेज लाइनों का विद्युतीकरण का काम तेज गति से किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे पर वर्ष 2023-24 में अब तक 806 किलोमीटर ब्राडगेज लाइनों का विद्युतीकरण पूरा किया गया है। अब तक कुल 4772 किलोमीटर रेलमार्ग का विद्युतीकरण पूरा किया जा चुका है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे पर रेल विद्युतीकरण के कार्य तीव्र गति से किए जा रहे है। इस रेलवे पर विद्युतीकरण के कार्य को विगत वर्षों के बजट में प्राथमिकता प्रदान की गई है।

806 किलोमीटर रेलमार्ग का विद्युतीकरण

उन्होंने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे पर वर्ष 2023-24 में अब तक कुल 806 किलोमीटर रेलमार्ग का विद्युतीकरण किया गया है, जिसमें डीडवाना-डेगाना (63 किलोमीटर), गंगानगर-गजसिंहपुर (68 किलोमीटर), पीपाड़ रोड-मेड़ता रोड (56 किलोमीटर), समदडी-जालौर (57 किलोमीटर), खारवाचांदा-जयसमंद रोड़ (38 किलोमीटर), बाडमेर-गडरा रोड (81 किलोमीटर), पीपाड रोड-राई का बाग (43 किलोमीटर), भीखमखोर-फलौदी (56 किलोमीटर), गडरा रोड-मुनाबाव (39 किलोमीटर) बीकानेर-लालगढ (9 किलोमीटर), लालगढ़-नोखडा (83 किलोमीटर), नोखडा-फलौदी (74 किलोमीटर), मेड़ता रोड़-मेड़ता सिटी (14 किलोमीटर), भीलडी-रानीवाड़ा (71 किलोमीटर) और जयसंमद-डूंगरपुर (53 किलोमीटर) रेलमार्ग शामिल है। इसके अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे पर 138 जोड़ी रेल सेवाएं विद्युत ट्रैक्शन पर संचालित की जा रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited