Indian Railway: दिल्ली से जयपुर तक बनेगा एलिवेटेड रेलवे ट्रैक, 220 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेंगी ट्रेन

Indian Railways: भारतीय रेलवे बेहतर सुविधा देने के लिए लगातार कार्य कर रहा है। ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने के लिए भी रेलवे लगातार काम कर रहा है। भारत के दूसरे हाई स्पीड रेलवे कॉरिडोर को ग्रीन सिग्नल मिल गया है। अब दिल्ली से जयपुर का सफर दो घंटे में तय होगा।

जयपुर तक बनेगा एलिवेटेड रेलवे ट्रैक

मुख्य बातें
  • दिल्ली से जयपुर तक बनाया जाएगा एलिवेटेड रेलवे ट्रैक
  • 220 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से ट्रैक पर दौड़ेंगी ट्रेन
  • ट्रैक बनने के बाद चलेंगी हाई स्पीड ट्रेनें

Indian Railways: भारतीय रेलवे यात्रियों को ट्रेनों की गति के साथ बेहतर सुविधाएं देने की दिशा में काम कर रहा है। इसके लिए हाई स्पीड ट्रैक बनाया जा रहा है। देश के दूसरे हाई स्पीड रेलवे कॉरिडोर को ग्रीन सिग्नल मिल गया है। दिल्ली कैंट से जयपुर तक एलिवेटेड ट्रैक तैयार करने का रेलवे ने निर्णय लिया है। ट्रैक के बनने के बाद इस पर हाई स्पीड ट्रेनों का संचालन हो सकेगा। दरअसल, दिल्ली-जयपुर के बीच सड़क मार्ग के साथ ही रेल मार्ग से सफर सुगम और आसान करने की कवायद की जा रही है। कवायद के बीच रेल मंत्रालय दिल्ली कैंट से जयपुर तक एलिवेटेड रेलवे ट्रैक बनाएगा।

संबंधित खबरें

ट्रैक पर 200 से 220 की स्पीड से ट्रेनें दौड़ेंगी। इसके साथ ही गुरुग्राम रेलवे स्टेशन के अपग्रेडेशन के डिजाइन में बदलाव करने का निर्णय लिया गया है। अब उसे भी एलिवेटेड ट्रैक के हिसाब से डिजाइन किया जाएगा।

संबंधित खबरें

दिल्ली से जयपुर तक का सफर सिर्फ दो घंटे में

संबंधित खबरें
End Of Feed