डकैत और पुलिस की मुठभेड़, 2 राइफल समेत 130 जिंदा कारतूस बरामद

धौलपुर जिले में चंदीपुरा के जंगलों में पुलिस और डकैतों के बीच मुठभेड़ का मामला सामने आया है। इस मुठभेड़ में एक डकैत के पैर में गोली लग गई।

Dholpur Encounter Between Dacoits And Police (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Dholpur Encounter Between Dacoits And Police: धौलपुर जिले में चंदीपुरा के जंगलों में पुलिस और डकैतों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की इस मुठभेड़ में एक डकैत के पैर में गोली लग गई। वहीं, दो डकैत घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। हालांकि सभी डकैतों को कैदी वार्ड में शिफ्ट किया गया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने डकैतों के पास से हथियार भी बरामद किए है। वहीं, पुलिस ने तीनों डकैतों के खिलाफ इनाम भी घोषित किए हुए थे। मामला धौलपुर के बसई डांग थाना का है।

डकैतों पर पहले से था इनाम घोषित

दरअसल, इन तीनों डकैतों के खिलाफ धौलपुर समेत मध्य प्रदेश में संगीन धाराओं में केस दर्ज है। पुलिस ने इन पर पहले से ही इनाम घोषित कर रखे थे। वहीं, धौलपुर के जंगलों में देर रात पुलिस की टीम को डकैतों के छुपे होने की सुचना मिली। इसके साथ ही पुलिस ने डकैतों की घेराबंदी की। जब डकैतों ने खुदको पुलिस से घिरा हुआ पाया तो डकैतों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग शुरू कर दी।

2 पचफेरा राइफल समेत 130 जिंदा कारतूस भी बरामद

पुलिस की इस फायरिंग में एक डकैत के पैर पर गोली लग गई। जबकि अन्य दो लोग घायल हो गए। हालांकि इस मुठभेढड़ में पुलिसकर्मी भी बाल-बाल बच गए। वहीं, पुलिस ने डकैतों के पास से 2 पचफेरा राइफल और करीब 130 जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। सभी घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करवाया है। हालांकि सुरक्षा की दृष्टि से जिला अस्पताल परिसर में पुलिस बल तैनात किया गया है।

End Of Feed