डकैत और पुलिस की मुठभेड़, 2 राइफल समेत 130 जिंदा कारतूस बरामद
धौलपुर जिले में चंदीपुरा के जंगलों में पुलिस और डकैतों के बीच मुठभेड़ का मामला सामने आया है। इस मुठभेड़ में एक डकैत के पैर में गोली लग गई।
Dholpur Encounter Between Dacoits And Police: धौलपुर जिले में चंदीपुरा के जंगलों में पुलिस और डकैतों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की इस मुठभेड़ में एक डकैत के पैर में गोली लग गई। वहीं, दो डकैत घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। हालांकि सभी डकैतों को कैदी वार्ड में शिफ्ट किया गया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने डकैतों के पास से हथियार भी बरामद किए है। वहीं, पुलिस ने तीनों डकैतों के खिलाफ इनाम भी घोषित किए हुए थे। मामला धौलपुर के बसई डांग थाना का है।
डकैतों पर पहले से था इनाम घोषित
दरअसल, इन तीनों डकैतों के खिलाफ धौलपुर समेत मध्य प्रदेश में संगीन धाराओं में केस दर्ज है। पुलिस ने इन पर पहले से ही इनाम घोषित कर रखे थे। वहीं, धौलपुर के जंगलों में देर रात पुलिस की टीम को डकैतों के छुपे होने की सुचना मिली। इसके साथ ही पुलिस ने डकैतों की घेराबंदी की। जब डकैतों ने खुदको पुलिस से घिरा हुआ पाया तो डकैतों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग शुरू कर दी।
2 पचफेरा राइफल समेत 130 जिंदा कारतूस भी बरामद
पुलिस की इस फायरिंग में एक डकैत के पैर पर गोली लग गई। जबकि अन्य दो लोग घायल हो गए। हालांकि इस मुठभेढड़ में पुलिसकर्मी भी बाल-बाल बच गए। वहीं, पुलिस ने डकैतों के पास से 2 पचफेरा राइफल और करीब 130 जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। सभी घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करवाया है। हालांकि सुरक्षा की दृष्टि से जिला अस्पताल परिसर में पुलिस बल तैनात किया गया है।
वही, एसपी देवेंद्र राजावत ने बताया कि चारों तरफ से घिरा देखकर डकैतों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जब जवाबी फायरिंग की तो डकैत रामलखन गुर्जर के पैर में गोली लगी, जबकि उसके दो साथी भी घायल हो गए। तीनों डकैतों को हिरासत में ले लिया और घायल हालत में तीनों बदमाशों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। जयपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited