राजस्थान में पुलिस ने 70 गोवंशों को तस्करों से बचाया, मुठभेड़ के बाद अंधंरे का फायदा उठाकर भागे बदमाश

राजस्थान के भरतपुर में रविवार देर रात को पुलिस को गौ तस्करी की सूचना मिली। जिसके बाद जिला पुलिस की क्यूआरटी टीम ने एक ट्रक को रोकने की कोशिश की। इस दौरान आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़ हुई। पुलिस ने ट्रक से करीब 20 गोवंशीय पशुओं को बरामद किया। जिसके बाद सूचना के आधार पर एक अन्य जगह पर छापेमारी कर 50 से अधिक गोवंशीय पशुओं को मुक्त कराया।

Cow smuggling

गो-तस्करी (सांकेतिक फोटो)

Police Encounter with Cow Smugglers: राजस्थान के भरतपुर जिले में पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ हुई। लेकिन आरोपी मौके से फरार होने में सफल हो गए। हालांकि पुलिस ने 70 से अधिक गोवंशीय पशुओं को तस्करों से मुक्त करा लिया। जिन्हें विभिन्न गोशालाओं में पहुंचा दिया गया है।

ट्रक में मिले 20 गोवंश पशु

पुलिस के अनुसार, जिला पुलिस की विशेष त्वरित प्रतिक्रिया बल (क्यूआरटी) टीम ने रविवार देर रात गौ तस्करी की सूचना पर एक ट्रक को रोकने की कोशिश की लेकिन आरोपियों ने पुलिस पर गोलियां चलाईं। पुलिस ने बताया कि पुलिस ने जवाब कार्रवाई करते हुए गोलीबारी की, जिसके बाद ट्रक को रोक लिया गया लेकिन आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। पुलिस के अनुसार, ट्रक से करीब 20 गोवंशीय पशुओं को बरामद किया गया।

50 गोवंशीय पशुओं को बूचड़खाने जाने से बचाया

एक अधिकारी ने बताया कि इसके बाद पुलिस को एक ऐसे स्थान के बारे में पता चला, जहां आरोपियों ने अन्य गोवंशीय पशुओं (50 से अधिक) को बूचड़खाने ले जाने के लिए इकट्ठा कर रखा था। उन्होंने बताया कि छापेमारी के बाद उन पशुओं को भी मुक्त करा लिया गया। अधिकारी ने बताया, “गोवंशीय पशुओं को विभिन्न गोशालाओं में पहुंचाया जा रहा है और मामले की जांच की जा रही है।”

(इनपुट - भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। जयपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited