Gangster Raju Thehat Murder: शाबाश राजस्थान पुलिस! 24 घंटे के अंदर पकड़े गए गैंगस्टर राजू ठेहट के हत्यारे
Gangster Raju Thehat Murder: कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या में शामिल चार शूटर्स सहित पांच आरोपियों को रविवार को पुलिस ने दबोच लिया है। मामले का खुलासा करते हुए एडीजी क्राइम डॉ. रविप्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि, दो बदमाशों को हरियाणा बॉर्डर के पास डाबला से पकड़ा गया है, जबकि तीन को झुंझुनूं के पौंख गांव से दबोचा गया है। गांव पौंख में आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने रातभर ऑपरेशन चलाया था। झुंझनूं के पहाड़ी इलाके में पुलिस और आरोपियों के बीच फायरिंग भी हुई, जिसमें दो बदमाश के पांव में गोली लगी।
सीकर में गैंगस्टर की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी का खुलासा करते हुए एडीजी क्राइम रवि प्रकाश
- दो बदमाशों को झुंझुनूं के गांव पौंख से व तीन को बागोली नदी के पास से किया अरेस्ट
- दो बदमाशों व पुलिस के बीच हुई फायरिंग, दोनों के पैरों में लगी गोलियां
- बदमाशों ने पहले पैर छूकर गैंगस्टर ठेहट के साथ ली थी सेल्फी
Gangster Raju Thehat Murder: राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या में शामिल चार शूटर्स सहित पांच आरोपियों को रविवार को पुलिस ने दबोच लिया है। मामले का खुलासा करते हुए एडीजी क्राइम डॉ. रविप्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि, दो बदमाशों को हरियाणा बॉर्डर के पास डाबला से पकड़ा गया है, जबकि तीन को झुंझुनूं के पौंख गांव से दबोचा गया है। गांव पौंख में आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने रातभर ऑपरेशन चलाया था। झुंझुनूं के पहाड़ी इलाके में पुलिस और आरोपियों के बीच फायरिंग भी हुई, जिसमें दो बदमाश के पैर में गोली लगी। एडीजी के मुताबिक, दोनों बदमाशों को जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। वहीं जयपुर के एसएमएस अस्पताल की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।
ऐसे आए पकड़ मेंएडीजी क्राइम डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा के मुताबिक, राजू ठेहट की हत्या करने के बाद सभी आरोपी झुंझुनूं जिले की बागोली नदी की ओर भाग गए व इलाके में फायरिंग की। पुलिस ने इन्हें चारों ओर से घेर लिया व तलाशी अभियान चलाया। इस बीच रात को अंधेरे का फायदा उठाकर बदमाश हरियाणा भागना चाह रहे थे। मगर पुलिस ने इन्हें ग्रामीणों की मदद से डाबला में खेत में छिपे होने के दौरान दबोच लिया। इसके बाद दो बदमाशों ने दो इंस्पेक्टर पर फायरिंग कर दी, बचाव में पुलिस फायरिंग में दोनों के पैर में गोली लगी। पांच आरोपियों में एक नाबालिग भी दस्तेयाब किया गया है। अब पुलिस इन सभी से पूछताछ कर जांच कर रही है। बदमाशों के पास से तलाशी के दौरान पुलिस को चीन और तुर्की में बने 5 हथियार मिले हैं। डीजीपी उमेश मिश्रा के मुताबिक, बदमाशों ने सीकर में 52 राउंड व गांव बबाई में 3 और पुलिस मुठभेड़ में 5 राउंड फायर किए। डीजीपी के मुताबिक, पुलिस गिरफ्त में आए शूटर्स में से मनीष और विक्रम सीकर के रहने वाले हैं। जबकि सतीश व जतिन हरियाणा के भिवानी के हैं।
पहले सेल्फी, फिर गोलियां बरसाईंगैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या करने आए 4 बदमाशों में से 3 कोचिंग के स्टूडेंट बन कर आए थे। घर के बाहर खड़े ठेहट के पहले हत्यारों ने पांव छुए फिर उसके साथ सेल्फी ली। इस बीच बदमाशों का चौथा साथी ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर आया। इसके बाद चारों बदमाशों ने गैंगस्टर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। बता दें कि, पुलिस को मौके से कारतूसों के 50 से ज्यादा खाली खोखे मिले हैं। पुलिस के मुताबिक, हत्या की वारदात में दो बदमाश सीकर के होने की जानकारी सामने आ रही है। अब तक की सामने आई जानकारी के मुताबिक, गैंगस्टर की हत्या करने को लेकर बदमाश दो महीने से उसकी रेकी कर रहे थे। बदमाश ठेहट के घर के सामने मौजूद जूस की दुकान पर रोजाना जूस पीने के बहाने उस पर नजर रखे हुए थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
UP BY Election (upchunav) Results 2024: यूपी में खिला कमल, साइकिल का पहिया 'जाम', जानें 9 सीटों का क्या रहा हाल
Kundarki Upchunav Result 2024: कुंदरकी में खिला'कमल', BJP ने दर्ज की प्रचंड जीत; सपा के खाते में सिर्फ इतने वोट
Budhni, Vijaypur (MP) Upchunav Result 2024: विजयपुर से जीती कांग्रेस,बुधनी में खिला 'कमल'
Delhi: कांस्टेबल की हत्या का एक आरोपी गिरफ्तार, क्राइम ब्रांच की टीम ने मुठभेड़ के बाद बदमाश को दबोचा
Majhawan Upchunav Result 2024: मझवां सीट पर खिला 'कमल', BJP की सुचिस्मिता मौर्य ने 4836 मतों से साइकिल को पछाड़ा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited