Gangster Raju Thehat Murder: शाबाश राजस्थान पुलिस! 24 घंटे के अंदर पकड़े गए गैंगस्टर राजू ठेहट के हत्यारे

Gangster Raju Thehat Murder: कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या में शामिल चार शूटर्स सहित पांच आरोपियों को रविवार को पुलिस ने दबोच लिया है। मामले का खुलासा करते हुए एडीजी क्राइम डॉ. रविप्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि, दो बदमाशों को हरियाणा बॉर्डर के पास डाबला से पकड़ा गया है, जबकि तीन को झुंझुनूं के पौंख गांव से दबोचा गया है। गांव पौंख में आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने रातभर ऑपरेशन चलाया था। झुंझनूं के पहाड़ी इलाके में पुलिस और आरोपियों के बीच फायरिंग भी हुई, जिसमें दो बदमाश के पांव में गोली लगी।

सीकर में गैंगस्टर की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी का खुलासा करते हुए एडीजी क्राइम रवि प्रकाश

मुख्य बातें
  • दो बदमाशों को झुंझुनूं के गांव पौंख से व तीन को बागोली नदी के पास से किया अरेस्ट
  • दो बदमाशों व पुलिस के बीच हुई फायरिंग, दोनों के पैरों में लगी गोलियां
  • बदमाशों ने पहले पैर छूकर गैंगस्टर ठेहट के साथ ली थी सेल्फी

Gangster Raju Thehat Murder: राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या में शामिल चार शूटर्स सहित पांच आरोपियों को रविवार को पुलिस ने दबोच लिया है। मामले का खुलासा करते हुए एडीजी क्राइम डॉ. रविप्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि, दो बदमाशों को हरियाणा बॉर्डर के पास डाबला से पकड़ा गया है, जबकि तीन को झुंझुनूं के पौंख गांव से दबोचा गया है। गांव पौंख में आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने रातभर ऑपरेशन चलाया था। झुंझुनूं के पहाड़ी इलाके में पुलिस और आरोपियों के बीच फायरिंग भी हुई, जिसमें दो बदमाश के पैर में गोली लगी। एडीजी के मुताबिक, दोनों बदमाशों को जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। वहीं जयपुर के एसएमएस अस्पताल की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।

संबंधित खबरें

ऐसे आए पकड़ मेंएडीजी क्राइम डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा के मुताबिक, राजू ठेहट की हत्या करने के बाद सभी आरोपी झुंझुनूं जिले की बागोली नदी की ओर भाग गए व इलाके में फायरिंग की। पुलिस ने इन्हें चारों ओर से घेर लिया व तलाशी अभियान चलाया। इस बीच रात को अंधेरे का फायदा उठाकर बदमाश हरियाणा भागना चाह रहे थे। मगर पुलिस ने इन्हें ग्रामीणों की मदद से डाबला में खेत में छिपे होने के दौरान दबोच लिया। इसके बाद दो बदमाशों ने दो इंस्पेक्टर पर फायरिंग कर दी, बचाव में पुलिस फायरिंग में दोनों के पैर में गोली लगी। पांच आरोपियों में एक नाबालिग भी दस्तेयाब किया गया है। अब पुलिस इन सभी से पूछताछ कर जांच कर रही है। बदमाशों के पास से तलाशी के दौरान पुलिस को चीन और तुर्की में बने 5 हथियार मिले हैं। डीजीपी उमेश मिश्रा के मुताबिक, बदमाशों ने सीकर में 52 राउंड व गांव बबाई में 3 और पुलिस मुठभेड़ में 5 राउंड फायर किए। डीजीपी के मुताबिक, पुलिस गिरफ्त में आए शूटर्स में से मनीष और विक्रम सीकर के रहने वाले हैं। जबकि सतीश व जतिन हरियाणा के भिवानी के हैं।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed