Indian Railway ने दी राहतः इन शहरों के बीच चलने वाली Special Trains की बढ़ा दी गई समयावधि

Indian Railways: भारतीय रेलवे समय समय स्पेशल ट्रेनों का संचालन और विस्तार करती रही है। इस बार छठ पर्व में बढ़ते यात्री भार को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों की समयावधि बढ़ा दी है। जयपुर से कुछ शहरों के बीच चलने वाली ट्रेनों के समय को बढ़ा दिया गया है। अब इन शहरों को आने जाने वाले लोगों को काफी सहूलियत मिल जाएगी।

Jaipur Railway

जयपुर से इन शहरों के बीच चलने वाली ट्रेनों का किया गया विस्तार

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ ब्यूरो
मुख्य बातें
-छठ पर्व को देखते हुए आने जाने वालों के लिए किया ट्रेनों का विस्तार -जयपुर से बांद्रा के बीच चलने वाली ट्रेन का बढ़ाया गया समय -जयपुर से पटना शरीफ जाने वाली ट्रेन का भी किया गया विस्तार

Jaipur News: फेस्टिवल सीजन के चलते ट्रेनें पिछले कुछ समय से लगातार अत्यधिक यात्रीभार से जूझ रही हैं। कोविड के बाद यह पहली बार है कि दशहरे, दीवाली और छठ को लेकर यात्रियों की संख्या काफी बढ़ गई है। इसको देखते हुए रेलवे की ओर से दीवाली के त्योहार के समय जिन स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया था उनके विस्तार करने का निर्णय लिया गया है। इससे छठ पूजा पर अपने घर आने-जाने वाले यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी। बता दें कि उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण ने बताया है कि दशहरे से पहले ही लगभग 40 सेज्यादा ट्रेनों में 100 से ज्यादा अतिरिक्त कोच लगाया गया था।

ऐसा इसलिए किया गया कि त्यौहारी सीजन में रेल से यात्रा करने वालों का रिजर्वेशन को लेकर दबाव लगातार बढ़ रहा था। लेकिन जब इससे भी बात नहीं बनी थी। इसके बाद 18 स्पेशल ट्रेनों का अस्थाई तौर पर संचालन शुरू कर दिया गया था। ये ट्रेनें दीवाली तक संचालित होनी वाली थी। लेकिन अब रेलवे ने फैसला किया है कि इन 18 ट्रेनों को छठ महापर्व पूरा होने तक चलाया जाएगा।

इन ट्रेनों का हुआ विस्तारसीपीआरओ कैप्टन शशि किरण के अनुसार इन ट्रेनों में जयपुर-बांद्रा टर्मिनस, जयपुर- पटना शरीफ, जोधपुर- बांद्रा टर्मिनस और अजमेर- बांद्रा टर्मिनस समेत 18 ट्रेनों को शामिल कर लिया गया है। बता दें कि उत्तर पश्चिम रेलवे जोन देश के दूसरे रेलवे जोन के भी संपर्क में बना हुआ है। इनमें नॉर्थ सेंट्रल रेलवे और नॉर्दन रेलवे सम्मिलित हैं। जो छठ के अवसर पर अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन कर रहा है। इन दोनों जोन की जो भी ट्रेनें उत्तर पश्चिम रेलवे से होकर जा रही हैं उनमें जोधपुर,अजमेर, जयपुर, बीकानेर से यूपी और बिहार जाने वाले रेलयात्रियों को सफर की उचित सुविधाएं दी जा रही हैं।

छठ पर्व पर बढ़ा यात्री भाररेलवे की ओर से बताया गया है कि वो लगातार बढ़े हुए यात्री भार का निरीक्षण कर रहा है। जरुरत पड़ी तो छठ महापर्व के पूरा होने तक आवागमन के लिए कुछ और ट्रेनों का संचालन अस्थाई तौर पर शुरू किया जा सकता है। इस समय यात्रियों का दबाव इसलिए भी ज्यादा हो गया है क्योंकि दीवाली पर अपने घर गए यात्री वापस काम पर लौट रहे हैं और छठ पर यात्रियों का आवागमन पहले से ही शुरू हो चुका है। ऐसे में यात्रियों का दबाव कम होने की बजाय और अधिक बढ़ गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited