Famous Temple To Visit In Rajasthan: जानिए क्यों महत्वपूर्ण है राजस्थान का नाथद्वारा का श्रीनाथ मंदिर, जहां नीता अंबानी ने परिवार समेत की पूजा
Famous Temple To Visit In Rajasthan: श्रीनाथजी का प्रसिद्ध मंदिर राजसमंद जिले के नाथद्वारा में है। यह अरावली की खूबसूरत वादियों में बनास नदी के किनारे वैष्णव संप्रदाय का प्रमुख तीर्थ स्थल है। मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण 7 साल के बाल स्वरूप में विराजमान हैं। बता दें कि, यहां भगवान श्रीकृष्ण की गोर्वधन धारी प्रतिमा है। नाथद्वारा का क्षेत्र प्राकृतिक सौंदर्य का खजाना है।
अंबानी परिवार के मुखिया मुकेश अंबानी परिवार सहित आज नाथद्वारा में
- कृष्ण जन्माष्टमी पर लगती है 21 तोपों की सलामी
- अंबानी परिवार का मंदिर से है पुराना नाता
- देश के धनाढय मंदिरों में गिना जाता है नाथद्वारा का ये मंदिर
बता दें कि, यहां भगवान श्रीकृष्ण की गोर्वधन धारी प्रतिमा है। नाथद्वारा का क्षेत्र प्राकृतिक सौंदर्य का खजाना है। बता दें कि, नाथद्वारा का मंदिर देश में ही नहीं अपितु विदेशों में भी धार्मिक पर्यटन के तौर पर विख्यात है। इस बार अगर आप विंटर वैकेशन में किसी खास धार्मिक टूरिस्ट प्लेस पर जाने का प्लान कर रहे हैं, तो नाथद्वारा आपके लिए बेस्ट टूरिस्ट डेस्टिनी हो सकती है। यहां का नजदीकी हवाई अड्डा 45 किमी की दूरी पर उदयपुर है।
संबंधित खबरें
मेवाड़ के राणा राजसिंह ने बनवाया था मंदिरमुगल आक्रांता औरंगजेब मूर्ति पूजा का विरोधी था। इसलिए उसने अपने शासनकाल में मथुरा में स्थित श्रीनाथजी के मंदिर को तोड़ने का काम भी शुरू करवाया। श्रीनाथजी की प्रतिमा को पुजारी दामोदर दास बैरागी मंदिर से बाहर निकाल लाए। इसके बाद उन्होंने बैलगाड़ी में श्रीनाथजी की मूर्ति को रखा और कई राजाओं से निवेदन किया कि, मंदिर का निर्माण करवाकर श्रीनाथजी की मूर्ति को स्थापित करा दें। मगर औरंगजेब के डर से किसी ने उनका प्रस्ताव स्वीकार नहीं किया। इसके बाद पुजारी ने मेवाड़ के राजा राणा राजसिंह के पास संदेश भिजवाया। इतिहासकारों के मुताबिक 1660 ईस्वी राणा राजसिंह ने खुलकर औरंगजेब को चुनौती दी और कहा कि उनके रहते हुए बैलगाड़ी में रखी श्रीनाथजी की मूर्ति को कोई छू तक नहीं पाएगा। औरंगजेब को मंदिर तक आने से पहले एक लाख राजपूतों से निपटना होगा। इसके बाद 1672 ईस्वी को मंदिर का निर्माण पूरा करवाने के बाद उसमें श्रीनाथजी की मूर्ति स्थापित कर दी गई।
मुकेश अंबानी परिवार सहित गुरुवार नाथद्वारा मेंजानकारी के मुताबिक रिलायंस के मुखिया मुकेश अंबानी ने गुरुवार को परिवार के साथ नाथद्वारा पहुंचकर श्रीनाथजी के दर्शन किए। इस मौके पर पत्नी नीता अंबानी पुत्र आकाश व अनंत व पुत्रवधु, पौत्र, भाई अनिल अंबानी, उनकी पत्नी टीना अंबानी सहित अनिल के दोनों पुत्र अनमोल व अंशुल अंबानी व अन्य फैमिली मेंबर मौजूद रहे। बेटी के जुड़वां बच्चे होने की खुशी में अंबानी परिवार नाथद्वारा आया है।
श्रीनाथजी मंदिर की ये हैं खास 10 बातेंश्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर यहां आज भी 21 तोपों की सलामी दी जाती है। यहां पर भगवान श्रीकृष्ण का गोवर्धन पर्वतधारी बाल रूप है। बता दें कि, यहां पर श्रीनाथजी की दिन में आठ बार पूजा की जाती है। ये वैष्णव संप्रदाय के प्रमुख देवता हैं। औरंगजेब की मां ने मंदिर में डायमंड भेंट किया था जो कि, प्रतिमा में भगवान की ठुडी में जड़ा हुआ है। उदयपुर के तत्कालीन राजा ने 1934 में यह आदेश जारी किया कि श्रीनाथजी मंदिर से जुड़ी सभी प्रकार की सम्पति मंदिर के अधिकार में रहेगी। मंदिर में भगवान श्रीनाथजी के कई सारे चित्र पिछवई शैली में बनाए गए हैं। भगवान को 56 प्रकार के भोग लगते हैं, जिसमें रोजना 125 मन चावल का प्रमुख भोग लगता है। यह भारत के सबसे अमीर मंदिरों में से एक है। श्रद्धालु भगवान के बाल रूप में विराजित होने के कारण यहां खिलौने चढ़ाते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
बांदा में कोहरे के कारण आमने-सामने से भिड़े दो ट्रक, देखते ही देखते आग का गोला बने वाहन, दोनों ड्राइवर जिंदा जले
lakhimpur kheri News: लखीमपुर खीरी में एक किलो मेफेड्रोन जब्त, नेपाल से लाकर भारत में बेचते थे आरोपी, दो गिरफ्तार
आज का मौसम, 19 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: घने कोहरे में लिपटा दिल्ली-एनसीआर, कश्मीर में आज बर्फबारी के आसार, जानें अन्य राज्यों में मौसम का हाल
MP के जबलपुर में होर्डिंग ने ली राहगीर की जान, गर्दन में रॉड घुसने से मौत
विदेश तक महाकुंभ की गूंज, जापान से 150 लोगों का दल संगम में करेगा पवित्र स्नान
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited