Temples to Visit in Jaipur: आस्था और संस्कृति के प्रतीक हैं जयपुर के ये प्रसिद्ध मंदिर, अपने टूर में इनके दर्शन जरूर करें शामिल

Famous Temple to Visit in Jaipur: राजस्थान की राजधानी जयपुर जहां अपनी गुलाबी शाही शान के लिए मशहूर है, वहीं मंदिरों को लेकर भी यह शहर बहुत प्रसिद्ध है। अगर आप जयपुर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो मंदिरों को देखना न भूलें जो अपनी भव्यता और आस्था के लिए मशहूर हैं। यहां देखें जयपुर के प्रसिद्ध मंदिर।

Temples to Visit in Jaipur: अपनी विरासत सुंदरता और महलों से जाना जाने वाला जयपुर भारत का एक प्रसिद्ध पर्यटक स्थल है । यहां हर साल हजारों की तादाद में पर्यटक आते हैं यहां के महलों के बारे में तो हर कोई जानता है लेकिन क्या आप जानते हैं जयपुर एक अध्यात्मिक शहर भी है यहां पर जगह-जगह ऐसे मंदिर हैं जिन्हें देखकर मन मंत्रमुग्ध हो जाता है यह शहर अपने धार्मिक संवर्धन और सुंदर वास्तुशिल्प वाले मंदिरों के लिए भी प्रसिद्ध है जयपुर में आपको कई ऐसे मंदिर देखने को मिल जाएंगे अगर आप भी जयपुर घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इन मंदिरों में दर्शन करने जरूर जाएं।

Famous Temple to Visit in Jaipur

1. जयपुर का बिरला मंदिर
सफेद संगमरमर से बना यह मंदिर कांच की खिड़कियों से सजाया गया है यहां पर विष्णु भगवान और लक्ष्मी मां की सफेद संगमरमर की मूर्तियां है। यह सुंदर मन्दिर अपनी स्थापत्य सुंदरता के लिए प्रसिद्ध है यहां लक्ष्मी नारायण के दर्शन करने के लिए दूर-दूर तक लोग आते हैं इस मंदिर का निर्माण बिरला परिवार ने करवाया था। जयपुर का बिरला मंदिर सबसे अच्छे मंदिरों में से एक है। यह जयपुर के जवाहर में स्थित है।

birla mandir, jaipur

2. जयपुर का गोविंद देवजी मंदिर
सिटी पैलेस में स्थित गोविंद देव जी मंदिर कृष्ण भगवान को समर्पित है यहां मौजूद भगवान कृष्ण की मूर्ति को राजा सवाई जयसिंह द्वितीय वृंदावन से लाए थे इस मंदिर की कला आकृति बहुत सुंदर उकेरी गई है। अद्भुत स्थापत्य कौशल के अलावा मंदिर में एक महान पौराणिक तथ्य भी है। इसका इतिहास जानने के लिए गोविंद देव जी मंदिर का भ्रमण जरूर करें।
End Of Feed