Baba Ramdev: मुस्लिमों पर विवादित बयान देकर बुरा फंसे बाबा रामदेव, राजस्थान में FIR दर्ज

Baba Ramdev: राजस्थान के बाड़मेर में एक सभा को संबोधित करते हुए योग गुरु ने कहा कि 'इस्लाम में यह सिखाया जाता है कि पांच बार नमाज पढ़ो और फिर जो पाप करना हो कर लो।' रामदेव ने मुसलमानों की मूंछ, पायजामा के बारे में भी आपत्तिजनक बातें कही हैं।

बाबा रामदेव के खिलाफ केस दर्ज

Baba Ramdev: कुछ दिनों पहले योग गरु बाबा रामदेव ने मुस्लिमों को लेकर राजस्थान विवादित बयान दिया। जिसे लेकर काफी हंगामा मचा था। मुस्लिम धर्म गुरुओं ने बाबा रामदेव के बयान का बड़ा विरोध किया था। अब बाबा रामदेव के खिलाफ राजस्थान में केस दर्ज कर लिया गया है।

कहां दिया विवादित बयान

राजस्थान के बाड़मेर जिले में संतों की एक बैठक में बाबा रामदेव ने भड़काऊ टिप्पणी की थी। इसे लेकर शत्रुता को बढ़ावा देने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में योग गुरु रामदेव के खिलाफ रविवार को एक प्राथमिकी दर्ज की गई।

End Of Feed