Jaipur: दौलतपुर-साबरमती एक्सप्रेस के AC कोच में लगी आग, चेन खींचकर रोकी ट्रेन; फिर ऐसे पाया काबू
जयपुर के खातीपुरा स्टेशन के पास गुजर रही दौलतपुर-साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन के थर्ड एसी कोच में आग लग गई। हालांकि, समय रहते यात्रियों ने आग पर काबू पाया गया।
दौलतपुर-साबरमती एक्सप्रेस कोच में आग
जयपुर: दौलतपुर-साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन के थर्ड एसी कोच में शुक्रवार को जयपुर के खातीपुरा स्टेशन के पास मामूली आग लग गई। उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता कैप्टन शशि किरण ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और ट्रेन एक घंटे की देरी से रवाना हुई।
यह भी पढे़ं - Tejas Express Derail: गाजियाबाद में बेपटरी हुई तेजस एक्सप्रेस, टला बड़ा हादसा; मचा हड़कंप
उन्होंने बताया कि आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। आग शौचालय के पास लगी थी। यात्री ने तुरंत चेन खींची और कोच अटेंडेंट ने यात्रियों की मदद से आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि कोच को अलग कर यात्रियों को दूसरे कोच में शिफ्ट किया गया। घटना खातीपुरा और जगतपुरा रेलवे स्टेशनों के बीच हुई। मामले की जांच की जा रही है।
(इनपुट - भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | जयपुर (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Pushpendra kumar author
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्ष...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited