Rajasthan: अजमेर रेलवे स्टेशन के पास मार्केट में लगी भीषण आग, पूरे इलाके में मची अफरातफरी

राजस्थान के अजमेर रेलवे स्टेशन के पास रविवार को एक दुकान में आग लग गई। इसके बाद पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई। मौके पर फायर टेंडर पहुंचकर आग बुझा रहा है।

घटनास्थल की तस्वीर।

Rajasthan Fire News: राजस्थान के अजमेर रेलवे स्टेशन के पास रविवार को एक दुकान में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग दूसरी दुकानों तक फैल गई और आग की वजह से सिलेंडर फट गया, जिससे आग और फैल गया। मार्केट में आग लगने के बाद पूरे इलाके में अफरातफरी मच गया।

मौके पर फायर टेंडर मौजूद

अग्निशमन विभाग ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलने के बाद दमकल की गाड़ियों को भेजा गया और आग बुझाने की कोशिश जारी है। फिलहाल आग लगने का कारण नहीं पता चला है। वहीं, अब तक किसी के हताहत होने की भी सूचना नहीं है।

End Of Feed