धौलपुर में पार्वती नदी में बही 5 बच्चियां, ऋषि पंचमी पर आई थी नहाने, रेस्क्यू ऑपेरशन जारी; देखें वीडियो

धौलपुर में ऋषि पंचमी के मौके पर पांच बच्चियां पार्वती नदी में नहाने गई थी। इसी दौरान वे नदी में बह गई। उनकी तलाश में स्थानीय गोताखार जुटे हुए हैं। SDRF की टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई है। बच्चियों को खोजने के लिए रेस्क्यू ऑपेशन जारी है।

पार्वती नदी में बही पांच बच्चियां

धौलपुर में पार्वती नदी में पांच बच्चियों के बहने की खबर सामने आई है। सभी बच्चियां नदी में नहाने के लिए गई थी। इसी दौरान नदी के तेज प्रवाह में वे बह गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ की टीम फौरन घटनास्थल के लिए रवाना हुई। स्थानीय गोताखोर बच्चियों के रेस्क्यू के लिए जुटे हुए हैं। जिसका वीडियो नीचे दिया गया है।

ऋषि पंचमी पर स्नान के लिए आईं थी बच्चियां

यह घटना धौलपुर में मनिया इलाके के बोथपुरा घाट के पास की है। सभी बच्चियां बोथपुरा गांव की रहने वालाी हैं। ये सभी बच्चियां ऋषि पंचमी के मौके पर पार्वती नदी में स्नान के लिए पहुंची थी। इसी दौरान वे नदी में बह गईं। बच्चियों के बारे में अभी तक कुछ पता नहीं चल सका है। बता दें कि बारिश के चलते पार्वती नदी उफान पर है और उसका प्रवाह भी तेज बना हुआ है।

End Of Feed