राजस्थान में 150 फुट गहरे बोरवेल में गिरा मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे अधिकारी
राजस्थान के दौसा जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक 5 वर्षीय बच्चा 150 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया है। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आ गया और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।
मौके पर जुटे अधिकारी।
Dausa News: राजस्थान के दौसा जिले में सोमवार दोपहर पांच वर्षीय एक बच्चा खुले बोरवेल में गिर गया और उसे सुरक्षित निकालने के प्रयास जारी हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। नांगल क्षेत्राधिकारी चारू गुप्ता ने बताया कि पांच वर्षीय एक बच्चा खेत में खुले बोरवेल में गिर गया। उन्होंने बताया कि 150 फुट गहरे बोरवेल पर ढक्कन नहीं था और खेलते समय पांव फिसलने की वजह से आर्यन उसमें गिर गया।
ऑक्सीजन की आपूर्ति जारी
अधिकारी ने बताया कि बच्चे को पाइप से ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर जिलाधिकारी देवेंद्र कुमार सहित प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और बच्चे को सुरक्षित बाहर निकालने के प्रयासों की जानकारी ली। राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की टीम मौके पर मौजूद है और बच्चे की गतिविधियों पर बोरवेल में डाले गये कैमरे के जरिये नजर बनाए हुए है।
बचाव अभियान जारी
खुले बोरवेल में गिरे आर्यन को बचाने के लिए बचाव अभियान जारी है। मेडिकल टीम, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर मौजूद है। बच्चे को बोरवेल से निकालने के लिए जेसीबी मशीन की सहायता ली जा रही है। मशीन के माध्यम से खुदाई की जा रही है।
सितंबर में भी हुआ बोरवेल हादसा
जानकारी के अनुसार, 19 सितंबर को दौसा के बांदीकुई में नीरू नाम की दो साल की बच्ची 600 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई थी। 18 घंटे तक चले बचाव अभियान में बच्ची को सही-सलामत बाहर निकाला गया। ऐसा ही एक हादसा बाड़मेर में 20 नवंबर को सामने आया था, जहां 4 साल का बच्चा खुले बोरवेल में गिर गया और उसकी मौत हो गई थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। जयपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें
बांद्रा पुलिस ने करीना और सैफ अली खान का बयान दर्ज किया, हमलावर अब तक गिरफ्त से दूर
Faridabad में चचेरे भाई को गोली से छलनी किया सीना, प्रापर्टी विवाद में मर्डर
स्वयं सहायता समूह ‘जीविका’ बना देशभर में अव्वल, बिहार की जीविका दीदियां आर्थिक रूप से हो रही हैं स्वावलंबी
हिमाचल प्रदेश में ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी, कोहरे की चादर में लिपटा दिल्ली-एनसीआर, यूपी में भी फॉग का अलर्ट
Delhi-NCR Pollution: दिल्ली-NCR में सांसों को राहत! हटाया गया ग्रैप-3; खत्म हो गईं ये सारी पाबंदियां
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited