खुशखबरी! Jaipur से इन शहरों के लिए सस्ता हुआ फ्लाइट का किराया, मई तक कम बजट में हवाई यात्रा का मिलेगा लुत्फ

जयपुर से दिल्ली, मुंबई, पुणे, अहमदाबाद, हैदराबाद समेत कई शहरों के लिए हवाई यात्रा के किराए में कमी आई है। पर्यटक सीजन खत्म होने के बाद हवाई यात्रियों की संख्या में कमी आने की वजह से कई एयरलाइंस ने फ्लाइट का किराया कम किया है।

जयपुर से कई शहरों के लिए किराया कम हुआ

Jaipur News: जयपुर के लोगों के लिए अच्छी खबर है। जयपुर से दिल्ली, मुंबई, पुणे समेत कई शहरों के लिए फ्लाइट का किराया कम हो गया है। राजस्थान में पर्यटन सीजन मार्च तक रहता है। मार्च में पर्यटन सीजन खत्म होने के बाद हवाई यात्रियों की संख्या में कमी आई है। जिसकी वजह से कई एयरलाइंस ने किराए की दरों में कटौती की है। जानकारों के अनुसार जयपुर से इन शहरों के लिए एयर कनेक्टिविटी अच्छी है और अधिकतर शहरों के लिए औसतन 3-4 फ्लाइट्स उड़ान भरती हैं। ऐसे में एयरलाइंस में आपसी प्रतिस्पर्धा भी बढ़ गई है, जिसके चलते फ्लाइट्स के किराए में कमी आई है। मई तक इन फ्लाइट्स के किराए में बढ़ोत्तरी की संभावना नहीं है। ऐसे में कम बजट में घूमने जाने के लिए यह बहुत अच्छा समय है।

इस वजह से किराए में आई कमी

एयरपोर्ट के एक वरिष्ट अधिकारी के अनुसार मार्च में पर्यटन सीजन खत्म होने के बाद हवाई यात्रा करने वाले पर्यटकों की संख्या में कमी आई है। इसके अलावा व्यापार और पढ़ाई के सिलसिले में दूसरे शहरों के लिए यात्रा करने वाले लोग भी कम हुए हैं। जिसकी वजह से एयरलाइंस ने कई शहरों के लिए फ्लाइट्स की टिकट सस्ती कर दी है। जानकारों के अनुसार हवाई किराए की दरों में कटौती की एक वजह आचार संहिता का लागू होना भी बताया जा रहा है। जयपुर से जिन शहरों की फ्लाइट्स का किराया कम हुआ है। उनमें दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, पुणे और अहमदाबाद सहित कई शहरों के नाम शामिल हैं। इनमें जयपुर से मुंबई के लिए रोजाना 11 फ्लाइट, पुणे के लिए 3, अहमदाबाद के लिए 4, दिल्ली के लिए 6, हैदराबाद के लिए 5, उदयपुर के लिए 2 और जोधपुर के लिए 1 फ्लाइट संचालित होती है।

जयपुर से यात्रीभार का आंकड़ा

मार्च में पर्यटन सीजन खत्म होने के बाद यात्रीभार में कमी देखने को मिली है। फरवरी के महीने में जयपुर से रोजाना आवागमन करने वाले यात्री की कुल संख्या करीब 16900 थी। मार्च में यह संख्या 16500 हो गई। अब जयपुर से रोजाना आवागमन करने वाला यात्रीभार औसतन 14500-14700 है। जयपुर से फरवरी में कुल 4.75 लाख यात्रियों ने हवाई यात्रा की। वहीं मार्च का आंकड़ा अभी जारी नहीं हुआ है।

End Of Feed