पूर्व CM वसुंधरा राजे के काफिले में शामिल गाड़ी का एक्सीडेंट, तीन पुलिसकर्मी घायल; अस्पताल में भर्ती

राजस्थान के पाली में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के काफिले में शामिल वाहन पलटने से तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए। हादसे में मामूली रूप से वे घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Vasundhara raje convoy vehicle overturns

घटनास्थल की तस्वीर।

Rajasthan News: राजस्थान के पाली जिले में रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के काफिले में शामिल पुलिस की एक गाड़ी एक बाइक को बचाने के फेर में पलट गई जिससे उसमें सवार तीन पुलिसकर्मी मामूली रूप से घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। घटना की जानकारी जैसे ही राजे को मिली, वह घायलों के पास पहुंची और उन्हें एम्बुलेंस में बिठाकर राजकीय चिकित्सालय, बाली रवाना किया तथा उनके साथ बाली से विधायक पुष्पेंद्र सिंह को भेजा, जहां पुलिस कर्मियों को प्राथमिक उपचार देकर छुट्टी दे गई।

हादसे में पुलिसकर्मी घायल

पुलिस ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ, जब राजे पूर्व मंत्री ओटाराम देवासी की मां के निधन पर शोक व्यक्त करने जा रही थीं।

पाली के पुलिस अधीक्षक चूना राम जाट ने बताया, "कार में सात पुलिसकर्मी सवार थे। इनमें से कुछ को मामूली चोटें आई हैं।"

मुंडारा गांव जाते वक्त हादसा

राजे सड़क मार्ग से पाली जिले के मुंडारा गांव जा रही थी। इस दौरान बाली और कोट बालियान के बीच उनके काफिले में शामिल एक कार एक बाइक को बचाने के फेर में अनियंत्रित होकर पलट गई।

बाइक को बचाने के दौरान एक्सीडेंट

भाजपा के एक नेता ने बताया कि उनकी कार पुलिस वाहन के पीछे थी। पुलिस वाहन एक बाइक को बचाने के फेर में अनियंत्रित होकर पलट गई जिसके बाद वह तुरंत अपनी गाड़ी से नीचे उतरे और घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की। उन्होंने बताया कि तीन पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें आई हैं।

इनपुटः भाषा

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। जयपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Devshanker Chovdhary author

देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited