राजस्थान के दौसा में डंपर ने बाइक को मारी टक्कर, चार लोगों की मौत; पांच घायल

राजस्थान के दौसा में रविवार को डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। वहीं, पांच अन्य लोग घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सांकेतिक फोटो।

राजस्थान में दौसा जिले के लालसोट थाना क्षेत्र में रविवार को एक तेज रफ्तार डंपर ने तीन मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गए।

हादसे में चार की मौत, पांच घायल

लालसोट थाने के प्रभारी महावीर सिंह ने बताया कि दौसा से जयपुर की ओर आ रहे एक तेज रफ्तार डंपर ने बस अड्डे के पास तीन मोटरसाइकिलों को चपेट में ले लिया, जिससे मोटरसाइकिल सवार एक महिला सहित चार लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गये।

ब्रेक फेल होने पर हुआ हादसा

उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि डंपर के ब्रेक फेल हो जाने की वजह से यह हादसा हुआ। सिंह ने बताया कि घायलों को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

End Of Feed