भीलवाड़ा में कार और ट्रेलर की जोरदार टक्कर से एक ही परिवार के 2 महिला समेत चार लोगों की मौत

राजसमंद जिले के नाथद्वारा में भगवान जी के दर्शन करने जा रहे एक ही परिवार के चार सदस्यों की कार और ट्रेलर की जोरदार टक्कर से मौत हो गई।

Bhilwara Road Accident: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले से दर्दनाक मामला सामने आया है। मंगलवार को कार और ट्रेलर की आमने-सामने भीड़ंत हो गई। इस हादसे में महिला समेत चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सुचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पुलिस को शव निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। बताया जा रहा है कि चारों लोग एक ही परिवार के सदस्य थें। हालांकि शव को अस्पताल की मॉर्चरी में रखवा दिया है।

भगवान जी के दर्शन करने जा रहे थे पूरा परिवार

जानकारी के मुताबिक अजमेर से एक परिवार कार में सवार होकर राजसमंद जिले के नाथद्वारा में भगवान जी के दर्शन करने जा रहे थे । तभी पांसल गांव के निकट तेज रफ्तार चल रही कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। उसी दौरान सामने से एक ट्रेलर भी आ रही थी, जिससे कार और ट्रेलर की जोरदार टक्कर हो गई। इस दर्दनाक टक्कर में 2 महिला समेत 4 लोगों की ही मौत हो गई। इस भीषण हादसे में तीन साल की बच्ची और चालक का उपचार एमजी अस्पताल में किया जा रहा है।

End Of Feed