होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

टोंक में बड़ा हादसा, तालाब के दलदल में फंसे चार युवक, देखते-देखते हो गई मौत

राजस्थान के टोंक जिले के उनियारा थाना क्षेत्र में बुधवार को चार युवकों की तालाब में डूबने से मौत हो गई।

Four youths died due to drowning in pond in Tonk RajasthanFour youths died due to drowning in pond in Tonk RajasthanFour youths died due to drowning in pond in Tonk Rajasthan

प्रतिकात्मक फोटो

टोंक: जिले के उनियारा थाना क्षेत्र में बुधवार को एक बड़ा हादसा हो गया है। यहां तालाब में डूबने से चार युवकों की मौत हो गई। थानाधिकारी धर्मेश दायमा ने बताया कि मोहम्मदपुरा गांव में हंसराज, दिलखुश, विकास और विजय तालाब से भैंस निकालने गए थे, लेकिन वे कीचड़ में धंस गए और डूब गए।

उन्होंने बताया कि चारों युवक 17-18 साल के आयु वर्ग के थे। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के शवगृह ले जाया गया है।

(इनपुट-भाषा)

End Of Feed