Jaipur: सोशल मीडिया से हुई दोस्ती, होटल में बुलाकर युवती से किया रेप
Raped In Hotel Jaipur: जयपुर के होटल में तबियत खराब के बहाने युवती को बुलाकर कथित तौर पर उसके साथ दुष्कर्म किया गया। दोनों की सोशल मीडिया के जरिए बातचीत हुई थी। बातचीत के दौरान दोनों ने नंबर एक्चेंज कर लिए। इसके बाद दोनों की बातचीत फोन पर होने लगी। इसके बाद यह बातचीत दोस्ती में बदल गई।
Jaipur: सोशल मीडिया से हुई दोस्ती, होटल में बुलाकर युवती से किया रेप (तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है।)
Raped In Hotel Jaipur: जयपुर के होटल में एक युवती से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। मामला सदर थाना के लालकोटी का है। बताया जा रहा है कि शादी का झांसा देकर युवती से कथित तौर पर रेप किया गया। देहशोषण के दौरान युवक ने पीड़िता की अश्लील तस्वीर भी खींच ली। इसके बाद तस्वीर के जरिए ब्लैकमेलिंग करता रहा और युवती से लगातार रेप की वरदात को अंजाम देता रहा। दोनों की दोस्ती सोशल नेटवर्किंग साइट के जरिए हुई थी।
सोशल मीडिया से हुई थी दोस्ती
दरअसल, पुलिस ने बताया कि दुष्कर्म के मामले में लालकोटी निवासी (23) युवती ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि जयपुर के होटल में तबियत खराब के बहाने युवती को बुलाकर कथित तौर पर उसके साथ दुष्कर्म किया गया। दोनों की सोशल मीडिया के जरिए बातचीत हुई थी। बातचीत के दौरान दोनों ने नंबर एक्चेंज कर लिए। इसके बाद दोनों की बातचीत फोन पर होने लगी। यह बातचीत दोस्ती में बदल गई।
नशे की हालत में किया रेप
वहीं, 10 जनवरी को युवक युवती से मिलने जयपुर आया। उसने पास में ही रेलवे स्टेशन के पास एक होटल लिया। उसने युवती को तबियत खराब बहाने से होटल में मिलने बुलाया। युवति जब होटल पहुंची तो युवक की तबीयत ठीक देखकर वो लौट रही थी। इसी दौरान युवक रुकने को कहकर उसे कोल्ड ड्रिंक में नशा मिलाकर पिला दिया। नशे की हालत में पीड़िता के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया। दुष्कर्म की अश्लील तस्वीर भी निकाली।
मामला दर्ज
युवती को होश आने पर वह इसका विरोध करने लगी तो शादी का वादा कर उसके मांग में सिंदूर भर दिया। उसके बाद तस्वीर की जरिए लगातार युवती से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देता रहा। युवती को जान से मारने की भी धमकी दी। इन सब मामले की पीड़िता ने सदर थाने में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। जयपुर (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited